IPL 2021: UAE के एक ही मैदान में हो सकते हैं बचे हुए सभी मैच- रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का बचा हुआ सीजन सितंबर-अक्टूबर में UAE में खेला जाना है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी टूर्नामेंट की तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन के बचे हुए 31 मैच, 25 दिनों की विंडो के भीतर खेले जा सकते हैं। वहीं BCCI जून के अंत में IPL 2021 का शेड्यूल भी जारी कर सकता है।
17 सितंबर से शुरू हो सकता है बचा हुआ सीजन- रिपोर्ट
इंसाइडस्पोर्ट के मुताबिक IPL 2021 का दूसरा लेग 17 सितंबर से शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा खबर के अनुसार BCCI, 25 दिनों की विंडो में आठ से 10 डबल हेडर मुकाबले फिट करने के लिए एक नया शेड्यूल बना रहा है। बता दें अगर कोरोना के कारण भारत में खेले जा रहे IPL को स्थगित नहीं किया जाता तो शेष मुकाबलों में सिर्फ छह डबल-हेडर बचे हुए थे।
बचे हुए सभी मैच एक ही मैदान में हो सकते हैं- रिपोर्ट
BCCI इस साल प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के कार्यक्रम में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के लीग और फाइनल समेत नॉकआउट मुकाबले एक ही मैदान पर खेले जा सकते हैं। IPL के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी के लिए दुबई को फेवरेट माना जा रहा है क्योंकि अधिकांश फ्रेंचाइजी IPL 2020 की तरह ही दुबई में ही अपना होटल बुक करा सकती हैं।
डबल हेडर का पहला मैच 03:30 बजे से होगा शुरू
UAE में खेले गए IPL 2020 में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अबू धाबी में अपना बेस बनाया था जबकि बाकी सभी टीमें दुबई में रहीं थी। पिछले सीजन की तरह इस बार भी मैच के समय निर्धारित किए जा सकते हैं। बता दें IPL 2020 में डबल-हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर 03:30 बजे से जबकि दूसरा शाम 07:30 बजे से शुरू होता था।
विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर आश्वस्त हैं कुछ फ्रेंचाइजी
लीग के फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि BCCI विदेशी खिलाड़ियों को लेकर रास्ता निकाल लेगा। उन्होंने कहा, "BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग के बाद हमें यह बताया गया कि इस बारे में विदेशी बोर्ड्स से बातचीत की जाएगी और उनकी उपलब्धता पर विचार होगा। हमें विश्वास है कि BCCI इसका समाधान ढूंढ लेगा। यह BCCI के अधिकारियों का मामला है, इसलिए हमें उनके निर्णय का इंतजार करना चाहिए।"