Page Loader
IPL 2021: ऐसा है दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल, जानिए टीम की अहम बातें

IPL 2021: ऐसा है दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल, जानिए टीम की अहम बातें

Mar 09, 2021
09:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (2021) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 10 अप्रैल को होने वाले पहले मुकाबले से करेगी। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में DC को अपने सभी लीग स्टेज के मैच मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में खेलने हैं। बता दें इस सीजन के आयोजन के लिए BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है। जानिए DC का इस सीजन का पूरा शेड्यूल, टीम और कुछ अन्य जरूरी बातें।

शेड्यूल

IPL 2021 के लिए दिल्ली के मैचों की तारीख

10 अप्रैल: CSK बनाम DC 15 अप्रैल: RR बनाम DC 18 अप्रैल: DC बनाम PBKS 20 अप्रैल: DC बनाम MI 25 अप्रैल: SRH बनाम DC 27 अप्रैल: DC बनाम RCB 29 अप्रैल: DC बनाम KKR 02 मई: PBKS बनाम DC 08 मई : KKR बनाम DC (03:30 बजे) 11 मई: DC बनाम RR 14 मई: RCB बनाम DC 17 मई: DC बनाम SRH 21 मई: DC बनाम CSK 23 मई: MI बनाम DC (03:30 बजे)

IPL नीलामी

दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार की नीलामी में टॉम कर्रन (5.25 करोड़ रुपये), स्टीव स्मिथ (2.2 करोड़ रुपये) और सैम बिलिंग्स (दो करोड़ रुपये) के रूप में तीन विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा। वहीं उमेश यादव (एक करोड़ रुपये), रिपल पटेल (20 लाख रुपये), विष्णु विनोद (20 लाख रुपये), लुकमान मेरिवाला (20 लाख रुपये) और एम सिद्धार्थ (20 लाख रुपये) के रूप में पांच भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल किया।

टीम

ऐसी है DC की पूरी टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, अजिंक्या रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, एम. सिद्धार्थ, विष्णु विनोद, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्खिया, उमेश यादव, लुकमान मेरिवाला और टॉम कर्रन।

जानकारी

प्रवीण आमरे बने DC के असिस्टेंट कोच

IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन करने वाली DC ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे की कोचिंग स्टॉफ में वापसी करा दी है। पिछले सीजन टीम के साथ मौजूद नहीं रहने वाले आमरे को अगले दो सीजन के लिए टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है। यह पहला मौका नहीं है जब आमरे DC के साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले 2014 से लेकर 2019 तक वह DC के लिए टैलेंट स्कॉउट का भी काम कर चुके हैं।

लेखा-जोखा

पिछले सीजन में उपविजेता रही थी दिल्ली

​पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में DC की टीम को फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) से शिकस्त मिली थी। बता दें पहली बार DC की टीम IPL के फाइनल में पहुंची थी। IPL इतिहास में कुल 13 में से पांच बार DC प्ले-ऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। पिछली बार अपने पहले खिताब से चूकने वाली DC इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।