Page Loader
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा, अब ऐसी है पूरी टीम

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा, अब ऐसी है पूरी टीम

संपादन Neeraj Pandey
Feb 19, 2021
01:31 pm

क्या है खबर?

पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की नीलामी में आठ खिलाड़ियों को खरीदा है। 5.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए टॉम कर्रन टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को भी उन्होंने अपने साथ जोड़ा है। आइए जानते हैं 2021 सीजन के लिए क्या है DC की पूरी टीम।

रिलीज

नीलामी से पहले DC ने इन खिलाड़ियों को किया था रिलीज

DC के टीम प्रबंधन ने मोहित शर्मा और पिछले सीजन में अपना डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे के रूप में दो भारतीय गेंदबाजों को रिलीज किया था। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीमो पॉल, नेपाल के स्पिन गेंदबाज संदीप लमिचाने, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी और इंग्लिश बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम से रिलीज किया गया था। वहीं हर्षल पटेल और डेनियल सैम्स DC से ट्रेड होकर RCB में गए हैं।

रिटेन

नीलामी से पहले DC के ये खिलाड़ी हो चुके हैं रिटेन

DC ने अपने स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को बरकरार रखा है, जिन्होंने पिछले सीजन में उपयोगी प्रदर्शन किया था। इनके अलावा रिटेन होने वाले अन्य विदेशी खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और क्रिस वोक्स रहे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अक्सर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, प्रवीण दुबे और ललित यादव रिटेन हुए।

जानकारी

नीलामी में DC ने इन खिलाड़ियों को खरीदा

टॉम कर्रन (5.25 करोड़ रुपये), स्टीव स्मिथ (2.2 करोड़ रुपये), सैम बिलिंग्स (दो करोड़ रुपये), उमेश यादव (एक करोड़ रुपये), रिपल पटेल (20 लाख रुपये), विष्णु विनोद (20 लाख रुपये), लुकमान मेरिवाला (20 लाख रुपये) और एम सिद्धार्थ (20 लाख रुपये)।

टीम

2021 सीजन के लिए यह है DC की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, सैम बिलिंग्स, अजिंक्या रहाणे, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, स्टीव स्मिथ, एम. सिद्धार्थ, विष्णु विनोद, ललित यादव, आवेश खान, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, प्रवीण दुबे, पृथ्वी शॉ, एनरिच नोर्खिया, उमेश यादव, लुकमान मेरिवाला और टॉम कर्रन।

IPL 2020

पिछले सीजन में उपविजेता रही थी DC

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में DC की टीम को फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से शिकस्त मिली थी। टीम के सबसे सफल बल्लेबाज शिखर धवन रहे जिन्होंने लीग में 618 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजों में में कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 30 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी। अब तक के IPL इतिहास में रबाडा 30 विकेटों के आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे।