टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित-कोहली के इर्द-गिर्द ही रही है भारतीय टीम की बल्लेबाजी, जानिए कारण
भारतीय क्रिकेट टीम आगामी 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं है। दोनों ने टी-20 विश्व कप 2024 की खिताबी जीत के बाद इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था। ऐसे में यह सीरीज भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है। इसका कारण है कि इस प्रारूप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी रोहित और कोहली पर निर्भर रही है। आइए जानते हैं कैसे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार भारत के शीर्ष स्कोरर रहे हैं रोहित
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित सर्वाधिक बार भारतीय टीम के शीर्ष स्कोरर रहे हैं। उन्होंने 38 बार ऐसा किया है। सूची में कोहली (37) दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 25 बार भी ऐसा नहीं कर पाया है। इस सूची में टी-20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव (20) तीसरे, केएल राहुल और शिखर धवन (14-14) चौथे, सुरैश रैना (11) 5वें, श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर (8-8) छठे और युवराज सिंह (7) 7वें पायदान पर हैं।
रोहित और कोहली की निर्भरता से उबरना होगा बड़ी चुनौती
रोहित और कोहली के संन्यास के बाद मौजूदा भारतीय टीम के लिए दोनों की निर्भरता से उबरना बड़ी चुनौती होगा। वर्तमान टीम में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी लेते हुए इस निर्भरता को खत्म करना होगा।
कैसा रहा है रोहित और कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
रोहित ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में किया। उन्होंने 159 मैच की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं। कोहली ने 125 मुकाबलों में 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4,188 रन बनाए। उन्होंने 1 शतक के अलावा 38 अर्धशतक भी जड़े. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* रन का रहा है।