विराट कोहली के बल्ले से जमकर बरस रहे हैं रन, जानिए उनके आंकड़े और रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट ने अपने गौरवशाली इतिहास में देश को एक से बढ़कर महान क्रिकेटर दिए हैं। वर्तमान पीढ़ी में विराट कोहली का कद अन्य क्रिकेटरों के मुकाबले कहीं अधिक ऊंचा है। वनडे विश्व कप 2023 में उनके बल्ले से रन भी जमकर बरस रहे हैं। कोहली रविवार (5 नवंबर) को 35 साल के हो जाएंगे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी पर उम्र का असर नहीं दिख रहा है। आइए उनके जन्मदिन से पहले उनसे जुड़े प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
2008 में हुई थी कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ (18 अगस्त, 2008) वनडे मैच से हुई थी। कोहली को क्रिकेट का पसंदीदा प्रारूप टेस्ट खेलने के लिए लगभग 3 साल तक इंतजार करना पड़ा था। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ (20 जून, 2011) अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। कोहली ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 12 जून, 2010 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
इस विश्व कप में जमकर आग उगल रहा कोहली का बल्ला
कोहली इस विश्व कप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अब तक 7 मैचों में 88.40 की शानदार औसत और 89.47 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बना चुके हैं। 103* के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 1 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। कोहली के बाद इस विश्व कप में रोहित शर्मा (402) दूसरे सफल भारतीय हैं। ओवरऑल सूची में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (545) पहले नंबर पर हैं।
कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 514 मैच खेले हैं। उन्होंने 111 टेस्ट मैचों में 49.30 की औसत से 8,676 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 29 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 288 मैचों में 58.50 की औसत से 13,525 रन बनाए थे जिसमें उनके 48 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। 115 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 37 अर्धशतकों और 52.74 की औसत से 4,008 रन बनाए हैं।
कोहली के IPL आंकड़े
कोहली ने IPL के 237 मैचों में 37.25 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,263 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लीग में 113 के उच्चतम स्कोर के साथ 7 शतक और 50 अर्धशतक जमाए हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से खेलते हैं।
कोहली के नाम दर्ज हैं ये खास रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अब तक कुल 10 शतक जमाए हैं। कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप (सचिन तेंदुलकर) से सर्वाधिक 20 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। कोहली विश्व क्रिकेट में लगातार 3 कैलेंडर वर्षों में 2,500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऐसा उन्होंने 2016, 2017 से 2018 के दौरान किया था।
वनडे में दूसरे सर्वाधिक शतक और चौथे सर्वाधिक रन कोहली के नाम
कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने केवल 267 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। उनके बाद सूची में तेंदलुकर (321), रिकी पोंटिंग (341), कुमार संगाकारा (363) और सनथ जयसूर्या (416) हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली का स्थान चौथा है। उनसे अधिक रन तेंदुलकर (18,426), संगाकारा (14,234), पोंटिंग (13,407) हैं। वनडे में सर्वाधिक शतक जमाने में कोहली (48) दूसरे नंबर पर हैं। तेंदुलकर (49) पहले नंबर पर हैं।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन और 50+ की पारियां भी कोहली के नाम
कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 115 मैचों में 4,008 रन दर्ज हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 148 मैचों में 3,853 रन बनाए हैं। कोहली (38) के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक 50+ की पारियां खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (33) हैं।