भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने जया भारद्वाज से रचाई शादी
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने बुधवार (1 जून) को जया भारद्वाज के साथ शादी कर ली है। 29 वर्षीय दीपक ने इंस्टाग्राम के जरिए भी अपनी शादी की जानकारी दी है। बता दें IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के मैच के दौरान दीपक ने जया को प्रपोज किया था। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दीपक ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
दीपक ने अपनी शादी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जब मैं आपसे पहली बार मिला था तो मुझे लगा था कि मेरे लिए आप ही हैं और मैं सही था। हमने अपने जीवन के हर पल का एक साथ आनंद लिया है और मैं आपसे वादा करता हूं कि आपको हमेशा इसी तरह खुश रखूंगा।' वहीं दीपक ने इसे अपने जीवन के सबसे शानदार पल में से एक बताया है।
कौन हैं जया भारद्वाज?
दिल्ली की रहने वाली जया भारद्वाज एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी हुई हैं। उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इंस्टाग्राम पर जया ने खुद को 'डायनामिक इंटरप्रन्योर' और एक 'नॉन-टेक्निकल टेकी' बताया है। जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज हैं, जो मशहूर टीवी शो 'बिग बॉस' में शिरकत कर चुके हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ MTV स्प्लिट्सविला सीजन-2 के विनर भी रह चुके हैं।
फिलहाल इंजरी के कारण क्रिकेट से दूर हैं दीपक
फरवरी 2022 में दीपक वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल (क्वाड्रिसेप टियर) हो गए थे। जिसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल सके थे और NCA में रिहैब कर रहे थे। इसके बाद रिहैब के दौरान वह अपनी पीठ में चोट लगा बैठे और IPL 2022 में भी नहीं खेल सके थे। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह 2022 टी-20 विश्व कप भी मिस कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दीपक IPL 2022 की नीलामी में ईशान किशन (15.25 करोड़ रुपये) के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। यह पहला ऐसा मौका था, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने किसी नीलामी में 10 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की हो।