चोट के कारण बाहर हैं ये भारतीय खिलाड़ी, जानें कब तक हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार क्रिकेट खेलती रहती है और इसका असर खिलाड़ियों पर भी दिखता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी सीरीज के बीच में ही खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिन्हें टीम में चुना जाता है, लेकिन मैच खेलने से पहले ही चोट के कारण उनके हाथ से बेहतरीन मौका निकल जाता है। एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर जो फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे राहुल
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में केवल एक ही मैच खेलने वाले केएल राहुल टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले ही वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे। राहुल की चोट ऐसी थी कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा। राहुल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। फिलहाल राहुल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) बेंगलुरु में रिहैब से गुजर रहे हैं।
IPL की शुरुआत तक फिट हो सकते हैं चाहर
दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में गेंदबाजी के दौरान वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज की टीम में चुने जाने के बावजूद वह सीरीज का हिस्सा नहीं है। चाहर फिलहाल हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक पूरी तरह फिट हो जाने की उम्मीद है।
मार्च के मध्य में वापसी कर सकते हैं सुंदर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले वाशिंगटन सुंदर भी चोट के कारण फिलहाल बाहर हैं। सुंदर भी वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। लगभग 3 हफ्ते तक NCA में रहने के बाद उनके मार्च के मध्य में मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है।
हाल ही में चोटिल हुए हैं गायकवाड़
घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। रुतुराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल एक टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था। हालांकि, विराट कोहली और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें अधिक मौके मिलने की उम्मीद थी। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से ठीक पहले उनके चोटिल होने की बात सामने आई थी और वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले सूर्यकुमार यादव भी चोटिल हैं। यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले चोटिल हुए हैं। वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं।