भारतीय महिला टीम ने 5वें टी-20 में श्रीलंका को हराया, सीरीज की क्लीन स्वीप
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5वें टी-20 मैच में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 15 रन से हराते हुए सीरीज को क्लीन स्वीप किया। तिरुवनंतपुरम में हुए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/7 का स्कोर बनाया। भारतीय टीम से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतक लगाया। जवाब में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 160/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
भारत को शफाली वर्मा (5), जी कमलिनी (12) और हरलीन देओल (13) के रूप में शुरुआती झटके लगे। संकट की घड़ी में हरमनप्रीत ने अर्धशतक लगाया और अंतिम ओवरों के दौरान अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों में नाबाद 27 रन का उपयोगी योगदान दिया। जवाब में चमारी अटापट्टू (2) के जल्दी आउट होने के बाद हसिनी परेरा (65) और इमेशा दुलानी (50) ने अर्धशतक लगाए। परेरा और दुलानी के बाद अन्य श्रीलंकाई बल्लेबाज निरंतर आउट होते चले गए।
हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने लगाया अपना 15वां अर्धशतक
भारत ने जब 27 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब हरमनप्रीत क्रीज पर आई। उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अमनजोत कौर (21) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। उम्दा लय में दिख रही हरमनप्रीत 43 गेंदों पर 68 रन बनाकर आउट हुई। इस बीच उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी लगाया। यह उनका 15वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक रहा।
जानकारी
हरमनप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
हरमनप्रीत ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी सर्वोच्च पारी (68) खेली है। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 29 मैचों की 24 पारियों में 35.25 की औसत के साथ 564 रन बनाए हैं।
दीप्ति
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी दीप्ति
दीप्ति ने 4 ओवरों में 28 रन देते हुए 1 विकेट लिया। इस बीच वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी। दीप्ति ने अब तक 133 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इसकी 129 पारियों में लगभग 19 की औसत से 152 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/10 का रहा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शट ने 123 मैचों की 122 पारियों में 17.70 की औसत से 151 विकेट लिए हैं।
अर्धशतक
श्रीलंकाई टीम से लगे 2 अर्धशतक
श्रीलंका से पारी की शुरुआत करने आई परेरा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आई दुलानी ने 39 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। दुलानी और परेरा ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की।