
अगले साल फरवरी में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी भारतीय महिला टीम
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले साल इकलौते टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने यह जानकारी दी है।
बता दें अगले साल न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में ही महिलाओं का एकदिवसीय विश्व कप खेला जाना है, जिसकी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम 09 फरवरी से 24 फरवरी के बीच लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलेगी।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
न्यूजीलैंड की विश्व कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण होगी सीरीज- डेविड व्हाइट
NZC ने अपने बयान में कहा, "न्यूजीलैंड आगामी विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देगी, जिसका आयोजन 22 सालों में पहली बार न्यूजीलैंड में होना है। वह भारत के खिलाफ इकलौते टी-20 और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी।"
वहीं NZC के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने एक बयान में कहा, "भारत के खिलाफ आगामी सीरीज न्यूजीलैंड की विश्व कप की तैयारियों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी"
कार्यक्रम
ऐसा है भारतीय महिला टीम का न्यूजीलैंड दौरा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 9 फरवरी को होने वाले इकलौते टी-20 मैच से हो जाएगी।
इसके बाद 11 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं वनडे सीरीज के बचे हुए मुकाबले क्रमशः 14, 16, 20, 22 और 24 फरवरी को खेले जाएंगे।
इकलौता टी-20 और पहला वनडे नेपियर में खेला जाएगा।
वहीं दूसरा और तीसरा वनडे नेल्सन में जबकि चौथा और पांचवा वनडे क्वींसटाउन में होना है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
आखिरी बार सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी विदेशी दौरा इस साल सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का किया था, जहां दोनों देशों के बीच इकलौता टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले गए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने वह मल्टी फॉर्मेट सीरीज (टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलाकर) को जीत लिया था। मेजबान टीम ने मल्टी फॉर्मेट सीरीज को 11-5 की बढ़त के साथ जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी-20 सीरीज जीती थी तो वहीं इकलौता पिंक बॉल टेस्ट ड्रॉ रहा था।
मेजबानी
न्यूजीलैंड की पुरुष टीम करेगी इन देशों की मेजबानी
NZC द्वारा जारी 2021-22 के शेड्यूल के अनुसार न्यूजीलैंड की पुरुष टीम अगले साल बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की मेजबानी करेगी।
कीवी टीम बांग्लादेश के खिलाफ जनवरी में दो टेस्ट खेलेगी।
वहीं न्यूजीलैंड फरवरी-मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलेगी।
इसके बाद न्यूजीलैंड मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी।
मार्च-अप्रैल में न्यूजीलैंड, नीदरलैंड के खिलाफ इकलौता टी-20 और तीन वनडे मैचों की मेजबानी करेगी।