Page Loader
तीसरा महिला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 14 रन से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

तीसरा महिला टी-20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 14 रन से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 10, 2021
04:56 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आखिरी टी-20 मुकाबले में 14 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी (61) की बदौलत 149/5 का स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए भारत स्मृति मंधाना (52) की पारी के बावजूद लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

लेखा-जोखा

इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

पांच के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मूनी (61) और तालिया मैक्ग्राथ (44*) की बदौलत 149/5 का स्कोर खड़ा किया था। भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे अधिक दो विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए भारत के लिए मंधाना ने 49 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। ऋचा घोष ने 11 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली, लेकिन भारत 135/6 का स्कोर ही बना सका।

बेथ मूनी

मूनी ने लगाया 11वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

ओपनर मूनी ने एक छोर संभाले रखा और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 11वां अर्धशतक लगाया। मूनी ने 43 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल रहे। 73 के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद मूनी ने मैक्ग्राथ (44*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की अहम साझेदारी की। मूनी के नाम 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,649 रन हो चुके हैं।

स्मृति मंधाना

मंधाना ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक

तीन रन के स्कोर पर शफाली वर्मा का विकेट गिरने के बाद स्मृति मंधाना ने जेमिमा रोड्रिगेज (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की थी। मंधाना ने 49 गेंदों में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 14वां अर्धशतक है। मंधाना ने भारत के लिए खेले 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.93 की औसत के साथ 1,971 रन बना लिए हैं। इस दौरान 86 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने जीती मल्टी फॉर्मेट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया ने मल्टी फॉर्मेट सीरीज (टेस्ट, वनडे और टी-20 को मिलकर) को जीत लिया है। मेजबान टीम ने मल्टी फॉर्मेट सीरीज को 11-5 की बढ़त के साथ जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी-20 सीरीज जीती तो वहीं इकलौता टेस्ट ड्रॉ रहा था।