अगले साल मार्च में टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कार्यक्रम
अगले साल मार्च में तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। शुक्रवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने 2021-22 के अपने शेड्यूल की घोषणा करके इस बारे में जानकारी दी है। बता दें इससे पहले ही दोनों टीमें अगले साल जनवरी-फरवरी में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
वार्नर, स्मिथ समेत मुख्य खिलाड़ी मिस कर सकते हैं न्यूजीलैंड का दौरा
वहीं ऐसी संभावना है कि स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड मार्च में न्यूजीलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 24 सालों के लम्बे अंतराल के बाद मार्च में ही पाकिस्तान का दौरा करेगी। दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और इकलौता टी-20 मैच खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य खिलाड़ियों के पाकिस्तान में टेस्ट खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसा है ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 17 मार्च को होने वाले टी-20 मुकाबले से हो जाएगी। वहीं दोनों देशों के बीच दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 18 और 20 मार्च को खेले जाएंगे। शुरुआती दो टी-20 वेलिंग्टन में खेले जाएंगे और आखिरी टी-20 नेपियर में होना है। बता दें पिछली बार मार्च 2021 में ऑस्ट्रेलिया के टीम न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज खेलने गई थी और कंगारू टीम ने 2-1 से सीरीज जीती थी।
ऐसा है न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
वहीं न्यूजीलैंड की टीम जनवरी 2022 में तीन वनडे और इकलौते टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। कीवी टीम के ऑस्ट्रलिया दौरे की शुरुआत 30 जनवरी को पर्थ में होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा (होबार्ट) और तीसरा वनडे (सिडनी) क्रमशः 02 और 05 फरवरी को खेले जाने हैं। इसके बाद दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 मैच 08 फरवरी को कैनबरा में खेला जाएगा।
विश्व कप के फाइनल में भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
इस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें UAE में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2021 में हिस्सा ले रही हैं। दोनों टीमें मौजूदा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 14 नवंबर को आमने-सामने होंगी। बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया है। वहीं न्यूजीलैंड ने अपने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप नहीं जीत सके हैं, ऐसे में इस बार एक नया विजेता मिलना तय है।