Page Loader
पिंक बॉल टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिलाओं के बीच ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला
विकेट मिलने की खुशी मनाती भारतीय महिलाएं

पिंक बॉल टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिलाओं के बीच ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला

लेखन Neeraj Pandey
Oct 03, 2021
04:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया डे-नाइट टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में उन्होंने 36/2 का स्कोर बनाया। चार दिन के इस मुकाबले में भारतीय टीम की पकड़ काफी मजबूत रही, लेकिन समय की कमी के कारण यह ड्रॉ हो गया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।

लेखा-जोखा

इस तरह ड्रॉ हुआ मुकाबला

भारत ने अपनी पहली पारी 377/8 के स्कोर पर घोषित की थी। मंधाना (127) के अलावा दीप्ति शर्मा (66) ने भी अच्छी पारी खेली थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 241/9 के स्कोर पर घोषित की जिसमें एलिसी पेरी (68) और गार्डनर (51) के अर्धशतक शामिल थे। दूसरी पारी में शफाली वर्मा (51) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 135/3 का स्कोर बनाया और 272 रनों के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 36/2 का स्कोर बनाया।

स्मृति मंधाना

मंधाना ने लगाया ऐतिहासिक शतक

स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट और वनडे में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय महिला द्वारा तीनों प्रारूपों में (वनडे, टेस्ट और टी-20) सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा दिया है। मंधाना सबसे तेज टेस्ट शतक (170 गेंदों में) लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाली सिर्फ चौथी विदेशी महिला खिलाड़ी बनी हैं।

एलिस पेरी

दिग्गज क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हुए पेरी

एलिस पेरी 5,000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। ऐसा करके उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन, डेनिएल वेटोरी, चमिंडा वास, शाहिद अफरीदी, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, अब्दुल रज्जाक, शॉन पोलाक, सनथ जयसूर्या, जैक्स कैलिस, कार्ल हूपर, क्रिस केयर्न्स, वसीम अकरम, इमरान खान, कपिल देव और इयान बॉथम जैसे क्रिकेटर्स की ऐसा कर सके हैं।