
भारत बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे को भारतीय क्रिकेट टीम ने चार विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
तीसरा वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसे जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ श्रीलंका क्रिकेट टीम पिछली गलतियों में सुधार करके कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
एकादश
बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम तीसरे वनडे में बदलाव के साथ उतर सकती है। मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को भी टीम में लिया जा सकता है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
श्रीलंका क्रिकेट टीम
एक बदलाव कर सकती है श्रीलंकाई टीम
दूसरे वनडे में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका नहीं खेले थे। अगर वह फिट रहे तो अविष्का फर्नांडो की जगह टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
इसके अलावा टीम कोई बदलाव करती नजर नहीं आ रही है। लाहिरू कुमारा को पिछले मैच में मौका मिला और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी।
संभावित एकादश: पथुम निसंका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा
हेड टू हेड
भारत श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अभी तक 164 मैच खेले गए हैं। 95 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं 57 मैच श्रीलंका की टीम ने अपने नाम किया है।
एक मैच टाई रहा है और 11 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारत में खेले गए 53 मुकाबलों में से 38 भारतीय टीम ने जीते हैं और 12 में श्रीलंका को जीत मिली है। तीन में कोई रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: केएल राहुल और कुसल मेंडिस।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, पथुम निसंका और दासुन शनाका।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और धनंजय डी सिल्वा।
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 15 जनवरी (रविवार) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।