दूसरा वनडे: भारत ने श्रीलंका को चार विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम पर खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच खेली गई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 39.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 215 रन ही बना पाई। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं उमरान मलिक को दो और अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। 216 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। श्रीलंका के लिए चमिका करुणारत्ने (2/51) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए
कुलदीप ने तीन विकेट के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। चरित असलंका उनका 200वां शिकार बने। कुलदीप (122) ने वनडे में विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (121) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 20वीं बार वनडे की एक पारी में कम से कम तीन विकेट चटकाए हैं। उन्होंने रविंद्र जडेजा की बराबरी की है। उनसे ज्यादा वनडे में तीन विकेट अनिल कुंबले (29) और हरभजन सिंह (24) ने लिए हैं।
शुरुआती विकेट गिरने के बाद राहुल-हार्दिक ने संभाली भारतीय पारी
आसान से लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। रोहित शर्मा (17), शुभमन गिल (21), विराट कोहली (4) और श्रेयस अय्यर (28) सस्ते में आउट हुए। इसके बाद राहुल और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को जीत तक ले गए। दोनों के बीच 119 गेंद में 75 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक ने 53 गेंद में 36 रन की पारी खेली। राहुल (64*) ने वनडे करियर का 12वां अर्धशतक लगाया।
नुवानिदु फर्नांडो डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले छठे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने
श्रीलंका के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने ने 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसमें छह चौके शामिल थे। वह (50) रन बनाने के बाद रन आउट हुए थे। वह डेब्यू वनडे में अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंका के छठे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले आशान प्रियंजन (74), चमारा सिल्वा (55), सिदथ वेट्टिमुनि (53*), एशेन बंडारा (50) और कुसल मेंडिस (51) ये कारनामा कर चुके हैं।
भारत के खिलाफ 1997 से द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीता है श्रीलंका
श्रीलंका की हार के बाद उनका भारत में सीरीज जीतने का सपना टूट गया। वह साल 1997 से भारत के खिलाफ अब तक कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 13 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिनमें से भारत ने 11 में जीत हासिल की और दो सीरीज ड्रॉ रहीं। 2014 के बाद श्रीलंका की टीम ने अपने घर से बाहर पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ एक भी द्वीपक्षीय सीरीज नहीं जीती है।
इस खबर को शेयर करें