दूसरा वनडे: भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर आमने-सामने हैं। श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली थी और वह सीरीज में 1-0 से आगे है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं ।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा
वनडे क्रिकेट में भारत और श्रीलंका के हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 163 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 94 मैचों में जीत दर्ज की है और श्रीलंका 57 मैच जीतने में कामयाब रहा है। दोनों के बीच एक मैच टाई रहा और 11 मैचों के परिणाम नहीं निकल पाए। श्रीलंका ने भारत में 52 मैच खेले हैं। इनमें से उसने सिर्फ 12 जीते हैं और 37 में हार झेली है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली अगर आज श्रीलंका के खिलाफ शतक लगा देते हैं तो वह किसी भी टीम के खिलाफ 10 वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 48.90 की औसत से 9,537 रन बनाए हैं। उनके पास पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (9,577) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। वहीं 67 रन बनाते ही वह रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने के आगे निकल जाएंगे।
ईडन गार्डन मैदान के अहम आंकड़े
ईडन गार्डन पर भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने तीन में जीत हासिल की, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। कुल मिलाकर भारत ने इस मैदान पर 21 मैचों में 12 जीते हैं और आठ में उन्हें हार मिली है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 17 और पीछा करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं।