भारत बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का विश्लेषण
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 317 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (166*) और शुभमन गिल (116) के शतकों की मदद से 390/5 का स्कोर बनाया। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम महज 73 पर ही सिमट गई। मैच में किए गए प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।
गिल ने लगाया शतक
टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़ डाले। क्रीज पर टिक जाने के बाद गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 97 गेंदों में 116 रन बनाए। गिल भारत के लिए इस प्रारूप में नए भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। वह पहले वनडे में शतक नहीं बना सके थे।
कोहली ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा
कोहली ने अपना जोरदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने इस सीरीज का दूसरा और अपने वनडे करियर का 46वां शतक लगाया है। कोहली आज श्रीलंकाई गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए। उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए। उन्होंने वनडे प्रारूप की पिछली चार में से तीन पारियों में शतक लगाए हैं। कोहली के पिछली चार पारियों के स्कोर 113, 113, 4 और नाबाद 166 रन हैं।
सिराज ने की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने वनडे प्रारूप में प्रभावित किया है। वह नई गेंद से विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं। आज के मुकाबले में उन्होंने अपने शुरुआती पांच ओवरों के दौरान ही श्रीलंका के चार विकेट ले लिए थे। सिराज ने अपने 10 ओवरों में 32 रन देकर चार विकेट लिए। सिराज ने पहले वनडे में दो विकेट (2/30) और दूसरे वनडे में तीन विकेट (3/30) लिए थे।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया निराश
जीत के लिए मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों ने निराश किया। सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए और पूरी टीम से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया। भारत से सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इनके अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो सफलताएं अपने नाम की। श्रीलंका की टीम केवल 22 ओवर में ही सिमट गई।