भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टी-20: टॉस जीतकर श्रीलंका की पहले गेंदबाजी, दीपक हूडा करेंगे डेब्यू
भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत ने अपनी पिछली टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया है। दूसरी तरफ श्रीलंका को अपनी पिछली टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारत से दीपक हूडा अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंकाई टीम: पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुशमंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा। भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए हसरंगा, सूर्यकुमार और दीपक
टी-20 सीरीज से ठीक पहले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर बाहर हो गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 के दौरान चोटिल हुए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। दूसरी तरफ श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह कोरोना से अब तक रिकवर नहीं हो सके हैं।
भारत ने जीते हैं 22 में से 14 मुकाबले
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत ने श्रीलंका पर दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत को 14 और श्रीलंका को सात में जीत मिली है। इनके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच में से तीन मैच भारत और दो श्रीलंका ने जीते हैं।
रोहित हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
रोहित ने 122 मैचों में 3,263 रन बनाए हैं। वह तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन 37 रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली (3,296) और मार्टिन गुप्टिल (3,299) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।