भारत बनाम श्रीलंका: टी-20 सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर- रिपोर्ट
श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार (24 फरवरी) से शुरु हो रही टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच में चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। यादव के हाथ में फ्रैक्चर है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
लखनऊ में अभ्यास करते देखे गए थे सूर्यकुमार
भारतीय टीम बीते मंगलवार को ही लखनऊ पहुंची थी और उन्होंने वहां अभ्यास भी किया था। इस दौरान सूर्यकुमार को भी बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए देखा गया था। हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उनके हाथ में मामूली फ्रैक्चर है और वह सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी।
चाहर भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण नहीं खेल सकेेंगे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
आखिरी टी-20 में चाहर शानदार लय में दिखाई दे रहे थे और उन्होंने पारी के पहले ओवर में ही विकेट हासिल किया था। इसके बाद अपना दूसरा और पारी का तीसरा ओवर फेंकते समय चाहर को परेशानी हुई और मैदान पर ही लेट गए थे। फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाने के बाद वह दोबारा वापस नहीं आ सके थे और उसी समय उनका श्रीलंका सीरीज से बाहर होना लगभग तय हो गया था।
भारतीय टीम के पास हैं अच्छे विकल्प
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इन दो खिलाड़ियों के लिए कोई विकल्प घोषित नहीं करने वाली है। दरअसल 16 सदस्यीय भारतीय काफी मजबूत भी है और बॉयो-सेक्योर वातावरण में विकल्प को टीम के साथ जोड़ पाना भी आसान नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेेश खान भी टीम में मौजूद हैं। बल्लेबाजी में भी कई विकल्प मौजूद होंगे।
टी-20 सीरीज के लिए अब ऐसी है भारतीय टीम
टी-20 सीरीज के लिए टीम: रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।
ये खिलाड़ी भी चोट के कारण मिस करेंगे श्रीलंका सीरीज
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ पूरी सीरीज मिस करेंगे। इसके अलावा अक्षर पटेल भी पूरी सीरीज मिस करेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज को मिस किया था। अक्षर कोरोना संक्रमित होने के बाद रिकवर हो रहे हैं। आखिरी टेस्ट से पहले अक्षर की फिटनेस देखी जा सकती है और इसके बाद उन्हें टीम में लाने का निर्णय लिया जाएगा।