श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं रोहित शर्मा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी (गुरुवार) से होनी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत लगातार दो टी-20 सीरीज जीत चुका है। रोहित कप्तानी के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह बल्लेबाजी में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान रोहित बना सकते हैं।
रोहित ने अपने टी-20 करियर में खेले 367 मैचों में 32.06 की औसत के साथ 9,845 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और 69 अर्धशतक लगाए हैं। वह 155 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे। 326 मैचों में 10273 रन बना चुके विराट कोहली फिलहाल ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली को लेकर विश्व के छह बल्लेबाज ऐसा कर चुके हैं।
रोहित ने अब तक 122 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और शोएब मलिक (124) के बाद दूसरे सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। सीरीज के तीनों मैच खेलते ही वह सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने 122 मैचों में 32.95 की औसत के साथ 3,263 रन बनाए हैं। फिलहाल वह तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन 37 रन बनाते ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। मार्टिन गुप्टिल (3,299) फिलहाल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली (3,296) दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वह आगामी सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 154 छक्के लगाए हैं और दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे अधिक छक्के लगाने वाले गुप्टिल (165) को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को सीरीज में 12 छक्के लगाने होंगे। इसके अलावा रोहित 290 चौके भी लगा चुके हैं। वह 300 चौके लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल कोहली (298) दूसरे सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं।