
तीसरा टी-20: भारत ने श्रीलंका को दिया 229 रन का विशाल लक्ष्य, सूर्यकुमार ने जड़ा शतक
क्या है खबर?
श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 228/5 रन का स्कोर बनाया है।
भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा शतक (112*) लगाया। उनके अलावा शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। श्रीलंका से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए।
आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
भारत ने पॉवरप्ले में गंवाए दो विकेट
टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही और ईशान किशन महज एक रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए।
अगले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके पॉवरप्ले का फायदा उठाया। उन्होंने 16 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली।
वह छठे ओवर में 52 के स्कोर पर आउट हो गए। पॉवरप्ले के बाद भारत का स्कोर 53/2 का रहा।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार ने खेली तेज पारी
सूर्यकुमार ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले सूर्यकुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।
वह भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 51 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 112 रन बनाए। वह आखिरी गेंद तक नाबाद रहे।
शुभमन गिल
अर्धशतक से चूके गिल
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत की। उन्हें सूर्यकुमार की तूफानी पारी का फायदा मिला।
गिल ने क्रीज पर टिकने के बाद अपनी रन गति को बढ़ाया। उन्होंने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 111 रन की साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया।
पारी के 15वें ओवर में गिल 36 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।
गेंदबाजी
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी
लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपने चार ओवरों में 36 रन देकर गिल के रूप में एक विकेट लिया।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 55 रन लुटा डाले। इस बीच उन्होंने ईशान किशन और दीपक हूडा के विकेट लिए।
कसुन रजिता ने 35 रन देकर एक विकेट लिया। तीक्ष्णा भी महंगे साबित हुए। उन्होंने बिना विकेट लिए 48 रन दिए।