भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: बिना बायो-बबल के हो सकती है टी-20 सीरीज, मुख्य खिलाड़ियों को आराम
क्या है खबर?
इस साल जून में भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी करनी है, जिसके कार्यक्रम की घोषणा हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने की है।
इस बीच खबर ये है कि आगामी टी-20 सीरीज बिना बायो-बबल के खेली जा सकती है। BCCI, देश में कोरोना की स्थिति को लेकर करीबी नजरें बनाए हुए है और इस पर कोई आधिकारिक फैसला ले सकती है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिपोर्ट
घरेलू टी-20 सीरीज के दौरान नहीं होगा हार्ड क्वारंटाइन
BCCI के एक अधिकारी ने बताया कि अगर स्थिति नियंत्रण में रही, तो हार्ड क्वारंटाइन खत्म हो जाएगा।
BCCI अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया, "अगर सब कुछ ठीक रहा और चीजें अभी की तरह नियंत्रण में रहीं, तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कोई बायो-बबल और हार्ड क्वारंटाइन नहीं होगा। फिर हम आयरलैंड और इंग्लैंड जा रहे हैं और उन देशों में भी कोई बायो-बबल नहीं होगा।"
जानकारी
ऐसी है देश में कोरोना की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए और सक्रिय मामलों की संख्या 15,636 हो गई है। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4,30,62,569 हो गई है। इनमें से 5,23,622 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
मानसिक थकान
बबल में लगातार क्रिकेट से खिलाड़ियों पर हावी हो रही मानसिक थकान
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत के चार मैदानों में सख्त बायो-बबल के बीच खेली जा रही है। कोरोना के बाद से ज्यादातर क्रिकेट सख्त बबल में खेला गया है, जिससे लगातार खेल रहे खिलाड़ियों को मानसिक थकावट का सामना करना पड़ा है।
BCCI अधिकारी ने आगे स्पष्ट किया है कि मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड बबल को हटाने पर विचार कर रहा है।
रिपोर्ट
टी-20 सीरीज से कई प्रमुख खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज पांच शहरों में खेली जाएगी, जिससे कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दे सकता है।
BCCI अधिकारी ने बताया की कुछ खिलाड़ियों को घरेलू सीरीज से आराम दिया जा सकता है और कुछ खिलाड़ी सीमित मैच खेल सकते हैं।
जानकारी
नियमित रूप से होते रहेंगे कोरोना टेस्ट
ऐसा माना जा रहा है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज बायो-बबल के बिना होती है तो इस दौरान एहतियात के तौर पर सभी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट किए जाते रहेंगे। इससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम
ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
सीरीज की शुरुआत 09 जून को दिल्ली में पहले टी-20 मुकाबले के साथ होगी। इसके बाद दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा। 14 जून को तीसरा मुकाबला वाइजैग में होगा।
17 जून को राजकोट चौथा और 19 जून को बैंगलोर आखिरी टी-20 होस्ट करेगा। वाइजैग में फरवरी 2019 के बाद पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। राजकोट भी जनवरी 2020 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट होस्ट करेगा।