भारत बनाम न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर ने टेस्ट में पहली बार पारी में लिए 7 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मिचेल सेंटनर ने 5 विकेट हॉल (कुल 7 विकेट) अपने नाम किया। ये उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। सेंटनर की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए। पूरी टीम सिर्फ 159 रन पर पवेलियन लौट गई। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का यह दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही सेंटनर की गेंदबाजी
सेंटनर ने शुभमन गिल (30), विराट कोहली (1), सरफराज खान (11), रविंद्र जडेजा (38), रविचंद्रन अश्विन (4), आकाश दीप (6) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 19.3 ओवर गेंदबाजी की और 53 रन खर्च किए। इससे पहले सेंटनर टेस्ट की 1 पारी में 4 विकेट भी नहीं ले पाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/34 का था। उन्होंने यह प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। सेंटनर के प्रथम श्रेणी करियर का यह दूसरा 5 विकेट हॉल है।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों द्वारा भारत में किया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सेंटनर ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है। पहले स्थान पर एजाज पटेल हैं। उन्होंने साल 2021 में 119 रन देकर 10 विकेट झटके थे। टिम साउथी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2012 में 62 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। सेंटनर को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था। मैट हेनरी के चोटिल होने के कारण सेंटनर को मौका मिला।
ऐसा रहा है सेंटनर का टेस्ट करियर
सेंटनर ने अपना पहला टेस्ट साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 48 पारियों में 38.19 की औसत से 61 विकेट लेने में सफल रहे हैं। सेंटनर ने अपने टेस्ट करियर में सबसे शानदार गेंदबाजी भारतीय टीम के खिलाफ ही की है। उन्होंने 4 मैच की 7 पारियों में 33.94 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 11 विकेट लिए हैं।
ऐसी रही भारतीय टीम की पारी
सेंटनर के अलावा न्यूजीलैंड के लिए 1 विकेट साउथी और 2 विकेट ग्लेन फिलिप्स ने लिए। भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी पारी रविंद्र जडेजा ने खेली। उन्होंने 46 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा शुभमन ने 30 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। कोहली के बल्ले से सिर्फ 1 रन निकला। पूरी टीम 45.3 ओवर में 156 रन बनाकर पवेलियन में थी।