Page Loader
कानपुर टेस्ट: भारत ने बढ़ाया जीत की ओर कदम, ऐसा रहा चौथा दिन
भारत को आखिरी दिन जीत के लिए नौ विकेट की दरकार है

कानपुर टेस्ट: भारत ने बढ़ाया जीत की ओर कदम, ऐसा रहा चौथा दिन

Nov 28, 2021
04:55 pm

क्या है खबर?

कानपुर में जारी पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर चार रन बना लिए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए 280 रनों की दरकार है, जबकि उसके नौ विकेट सुरक्षित हैं। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी को 234/7 पर घोषित करके कीवी टीम को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। आज के खेल पर नजर डालते हैं।

पहला सत्र

भारत ने पहले सत्र में गंवाए चार विकेट

कल के स्कोर 14/1 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की आज खराब शुरुआत रही। चौथे दिन के पहले सत्र में भारत ने 51 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। इस बीच कप्तान रहाणे (4) और रविंद्र जडेजा (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं चेतेश्वर पुजारा (22) और मयंक अग्रवाल (17) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। लंच तक भारत का स्कोर 84/5 रहा।

अय्यर

अय्यर ने अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण साझेदारियां की

अपना पहला टेस्ट खेल रहे अय्यर ने शानदार अर्धशतक (65) लगाया और भारत की कुल बढ़त 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इस बीच अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। अश्विन ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं अय्यर ने रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।

साहा

रिद्धिमान साहा ने खेली उपयोगी पारी

पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाकर आउट होने वाले साहा ने दूसरी पारी में प्रभावित किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। साहा ने पारी घोषित होने तक चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। बता दें साहा गर्दन की अकड़न के कारण मैच के तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत ने विकेटकीपिंग की थी।

दूसरी पारी

अश्विन ने दिलाई भारत को सफलता

जीत के लिए मिले 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की खराब शुरुआत रही। पहले पारी में शानदार अर्धशतक लगाने वाले विल यंग दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यंग का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक चार रन बनाकर एक विकेट खो दिया है। फिलहाल टॉम लैथम (2*) और विलियम सोमरविल (0) क्रीज पर मौजूद हैं।