LOADING...
पहला टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी की 234 रनों पर घोषित, न्यूजीलैंड को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
दूसरी पारी में अय्यर ने लगाया अर्धशतक

पहला टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी की 234 रनों पर घोषित, न्यूजीलैंड को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

Nov 28, 2021
04:23 pm

क्या है खबर?

कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 234/7 के स्कोर पर घोषित की है। पहली पारी में मिली 49 रनों की बढ़त के आधार पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उनके अलावा रिद्धिमान साहा ने 61* रनों का योगदान दिया। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

बल्लेबाज

भारत ने 51 तक गंवाए अपने पांच विकेट

पहली पारी के आधार पर 49 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही। दूसरी पारी में भारत ने 51 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। इस बीच शुभमन गिल (1) कप्तान रहाणे (4) और रविंद्र जडेजा (0) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। वहीं चेतेश्वर पुजारा (22) और मयंक अग्रवाल (17) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।

अय्यर

अय्यर ने अर्धशतक लगाकर महत्वपूर्ण साझेदारियां की

अपना पहला टेस्ट खेल रहे अय्यर ने शानदार अर्धशतक (65) लगाया और भारत की कुल बढ़त 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। इस बीच अय्यर ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। अश्विन ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं अय्यर ने रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की।

Advertisement

अय्यर

अय्यर ने बनाए ये रिकार्ड्स

पहली पारी में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी एक छोर संभाले रखा और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। अय्यर डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा अय्यर (105 और 65) डेब्यू टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं।

Advertisement

साहा

रिद्धिमान साहा ने खेली उपयोगी पारी

पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाकर आउट होने वाले साहा ने दूसरी पारी में प्रभावित किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। साहा ने पारी घोषित होने तक चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। बता दें साहा गर्दन की अकड़न के कारण मैच के तीसरे दिन विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत ने विकेटकीपिंग की थी।

गेंदबाजी

ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

न्यूजीलैंड से सबसे सफल गेंदबाज काइल जैमिसन रहे, जिन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं पहली पारी में पांच विकेट झटकने वाले टिम साउथी ने दूसरी पारी में भी उम्दा गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं एजाज पटेल ने 60 रन देकर अजिंक्य रहाणे के रूप में इकलौता विकेट लिया। अन्य दो स्पिन गेंदबाज रचिन रविंद्र और विलियम समरविल कोई विकेट नहीं ले सके।

Advertisement