पहला टी-20: न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 का लक्ष्य, कॉनवे-मिचेल ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 176/6 का स्कोर बना लिया है।
कीवी टीम से डेवोन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा फिन एलन ने 35 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट हासिल किए।
न्यूजीलैंड की पारी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत, सुंदर ने दिए शुरुआती झटके
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत की और भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की। आक्रामक नजर आ रहे फिन एलन और कॉनवे ने शुरुआती चार ओवर में 37 रन जोड़ लिए।
पारी के पांचवे ओवर में सुंदर ने एलन (35) और मार्क चैपमैन (0) के विकेट ले लिए। पॉवरप्ले के बाद न्यूजीलैंड टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 47 रन बनाए।
अर्धशतक
कॉनवे ने लगाया अर्धशतक
सीरीज के तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाने वाले कॉनवे ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। उन्होंने 31 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए फिलिप्स के साथ 60 रन की साझेदारी की।
कॉनवे ने 35 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली।
बल्लेबाजी
एलन और मिचेल ने खेली उपयोगी पारी
एलन ने 23 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए। उनके अब 26 मैचों में 162.7 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बना लिए हैं। मिचेल ने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौकों और पांच छक्के लगाए।
गेंदबाजी
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल
दाएं हाथ के स्पिनर सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की और 22 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपने दो ओवर पॉवरप्ले के दौरान किए।
कुलदीप यादव ने भी किफायती गेंदबाजी की और 20 रन देकर एक विकेट चटकाया। दीपक हूडा ने दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 14 रन दिए।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 33 रन दिए।
अर्शदीप सिंह (1/51) महंगे साबित हुए।