भारत बनाम इंग्लैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी (रविवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज में रोहित शर्मा की टीम 1-0 से आगे है। ऐसे में वह यह मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी। दूसरी तरफ जोस बटलर की टीम जोरदार वापसी करने को देखेगी।
ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 108 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 59 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है।
इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल पाए हैं।
अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 35 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले वनडे में चोटिल हुए विराट कोहली की वापसी तय है। वह नागपूर वनडे में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल की जगह ले सकते हैं। यशस्वी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे।
रोहित अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। केएल राहुल से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दूसरे वनडे मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट काफी समय के बाद वनडे प्रारूप खेल रहे हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
हैरी ब्रूक पहले वनडे में असफल रहे थे। ऐसे में उनसे भी टीम को काफी उम्मीदें हैं।
संभावित एकादश: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और साकिब महमूद।
नजर
इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
अय्यर ने पिछले 8 मुकाबलों में 55.14 की औसत से 386 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से पिछले 9 वनडे में 45.29 की औसत से 317 रन निकले हैं।
इंग्लैंड के लिए डकेट ने पिछले 7 मैच में 58.29 की औसत से 408 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में कुलदीप ने पिछले 9 मैच में 4.48 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। राशिद के नाम पिछले 9 मैच में 5.31 की इकॉनमी रेट से 8 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: जो रूट, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और विराट कोहली।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या और जैकेब बेथेल।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर और हर्षित राणा।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 9 फरवरी को बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।