Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी-20: ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
22 जनवरी को होगा पहला टी-20 मैच (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी-20: ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Jan 20, 2025
11:51 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन रहा है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी मेजबान टीम अपने वर्चस्व को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। इस बीच मैदान की पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

ईडन गार्डन में भारत ने जीते हैं 6 टी-20 मैच 

भारत ने कोलकाता के इस ऐतिहासिक मैदान पर 6 टी-20 मैच जीते हैं और सिर्फ एक में हार का सामना किया है। इसके अलावा भारत का यहां एक मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था। वहीं इंग्लैंड ने इस मैदान पर 2 टी-20 खेले हैं, जिसमें से एक उन्होंने जीता है और एक में शिकस्त का सामना किया है। ईडन गार्डन में इंग्लैंड ने भारत को हराया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ हार झेली थी।

पिच रिपोर्ट 

कैसा है पिच का मिजाज? 

ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्‌टी की पिच बनाई जाती है। टी-20 प्रारूप में यह पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। उसके बाद स्पिनर्स का काम आसान होता है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं। ईडन गार्डन में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड पाकिस्तान (201/5 बनाम बांग्लादेश, 2016) के नाम पर दर्ज है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

एक्यूवेदर के मुताबिक, 22 जनवरी को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:0 बजे शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।

प्रदर्शन 

ईडन गार्डन में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन

ईडन गार्डन में भारत से सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। उन्होंने यहां 4 पारियों में 46.33 की औसत से 139 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 4 पारियों में 35.67 की औसत से 107 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर ने 2 पारियों में 138.89 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मैदान पर एक-एक मैच खेले हैं।