बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, चौथा टेस्ट: गिल-कोहली की पारियों से मजबूत हुआ भारत, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मुकाबला बराबरी पर आ गया है।
तीसरे दिन स्टंप के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे। विराट कोहली 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर अंत तक नाबाद थे।
आइए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पहली पारी में ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी
भारत ने 36/0 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। रोहित 35 रन बनाकर कुहनेमैन के शिकार बने।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 248 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी।
अच्छी लय में नजर आ रहे पुजारा 42 रन बनाकर टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
रिपोर्ट
गिल ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक
युवा बल्लेबाज गिल ने अहम मौके पर शतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई।
23 साल के गिल का उनके टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक रहा और इसे उन्होंने 194 गेंदों में पूरा किया। गिल पिछले 90 दिनों में 6 शतक जमा चुके हैं।
इस पारी में उन्होंने 54.47 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 235 गेंदों में 128 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
रिपोर्ट
गिल ने बनाए ये खास रिकॉर्ड्स
गिल इस शतकीय पारी के साथ भारत की ओर से 23 साल की उम्र में संयुक्त रूप (रवि शास्त्री के साथ) से तीसरे सर्वाधिक 7 अंतरराष्ट्रीय शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सचिन तेंदुलकर इस सूची में 22 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सुपर स्टार विराट कोहली (15) का कब्जा है।
शतक के बाद गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 128 के स्कोर पर लॉयन का शिकार बन गए।
रिपोर्ट
2023 में गिल ने जमाए अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बराबर शतक
साल 2023 में गिल (5) अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। खास बात ये है कि अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान मिलकर 5 शतक जमाए हैं।
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे इस साल 3 शतक जमाकर दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं।
इस साल 5 बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने अब तक 2-2 शतक जमाए हैं। जिनमें रोहित, कोहली, उस्मान ख्वाजा, तेम्बा बावुमा, जेसन रॉय और डेविड मलान के नाम शामिल हैं।
जानकारी
एक कैलेंडर वर्ष में तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले एकमात्र भारतीय ओपनर
बतौर सलामी बल्लेबाज गिल एक कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। ओवरऑल इस सूची में वह सुरेश रैना (2010), केएल राहुल (2016) और रोहित (2017) के बाद चौथे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे किए
पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। पुजारा इस उपलब्धि को हासिल करने वाले एकमात्र एक्टिव बल्लेबाज हैं। वहीं ओवरऑल ऐसा करने वाले वह केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं।
कंगारूओं के खिलाफ भारत की ओर से ओवरऑल सबसे ज्यादा रन पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (3,630 रन) ने बनाए हैं। उनके बाद वीवीएस लक्ष्मण (2,434) और भारत के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ (2,143) क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
कोहली ने घर में 4,000 टेस्ट रन पूरे किए
कोहली ने भारत में 4,000 टेस्ट रन पूरे करते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
वह तेंदुलकर (7,216), द्रविड़ (5,598), सुनील गावस्कर (5,067), और वीरेंद्र सहवाग (4,656) जैसे दिग्गजों के के बाद घर में 4,000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले केवल पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं।
कोहली (77 पारियों), गावस्कर (87) और द्रविड़ (88) को पछाड़कर इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
अहमदाबाद टेस्ट में जिस प्रकार भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ा था, ठीक उसी प्रकार मेहमान गेंदबाज भी संघर्ष करते हुए नजर आए।
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और कंगारू गेंदबाजों को लगातार छकाया। मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करने के बाद विकेट का खाता भी नहीं खोल पाए।
विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नाथन लियोन, मैथ्यू कुहनेमैन और टॉड मर्फी शामिल रहे। इन सभी को 1-1 विकेट मिला।