Page Loader
दूसरा वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 118 रन का लक्ष्य, स्टार्क का पंजा
दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दूसरा वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 118 रन का लक्ष्य, स्टार्क का पंजा

Mar 19, 2023
04:07 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को आमने-सामने हैं। भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 117 रन ही बना सकी। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाने में कामयाब हो पाए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। आइए भारतीय टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पावरप्ले में ढह गई भारतीय पारी 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पावरप्ले में खुलकर नहीं सकी और लगातार दबाव में दिखाई दी। शुरुआती 10 ओवर में भारत ने केवल 51 रन बनाए और 5 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। स्टार्क ने पहले ही ओवर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था। पावरप्ले में 5 में 4 विकेट अकेले उन्होंने ही लिए। शुभमन गिल (0), कप्तान रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0), केएल राहुल (9) और हार्दिक पांड्या (1) पावरप्ले में आउट होकर पवैलियन लौट चुके थे।

जानकारी

11 साल में पहली बार हुआ ऐसा 

साल 2012 के बाद यह पहली बार है भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट पहले 10 ओवर के भीतर ही गंवा दिए। इससे पहले साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने चेन्नई वनडे में पहले 10 ओवरों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे।

रिपोर्ट

खराब बल्लेबाजी ने भारत को डुबोया 

इस मुकाबले में भारत ने अपनी खराब बल्लेबाजी से काफी निराश किया। विकेटों की पतझड़ के बीच विराट कोहली ने मैदान पर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए। उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौकों की सहायता से 31 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए कोहली और रोहित के बीच 25 गेंदों में 29 रन की साझेदारी हुई। यह भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर 

लचर बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह वनडे में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। वनडे क्रिकेट में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 63 रन का है जो उसने जनवरी, 1981 में सिडनी वनडे के दौरान बनाया था। तब भारत ने केवल 25.5 ओवर ही खेले थे। वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर 100 रनों का है जो जनवरी, 2000 में सिडनी वनडे के दौरान आया था।

रिपोर्ट

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी 

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली जिसमें वह सफल भी रहे। स्टार्क ने 8 ओवर के अपने स्पैल में 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 6.60 की रही। सीन एबॉट ने भी इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 6 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनकी इकॉनमी 3.80 की रही। नाथन एलिस ने 5 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।

रिपोर्ट

भारत के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले कंगारू बने स्टार्क 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने रविवार को दूसरी बार भारत के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लिए। भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 43 रन देकर 6 विकेट है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (4) ने लिए हैं।