Page Loader
पहला टेस्ट: रोहित शर्मा के शतक से भारतीय टीम मजबूत, दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड्स 
रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने मैच में शानदार पारी खेली है (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

पहला टेस्ट: रोहित शर्मा के शतक से भारतीय टीम मजबूत, दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड्स 

Feb 10, 2023
05:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है। भारत ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 321 रन बनाए हैं और 144 रन की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो वहीं रविंद्र जडेजा (66) और अक्षर पटेल (52) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने 5 विकेट झटके। आइए दूसरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।

पारी 

दूसरे दिन कैसी रही भारतीय पारी 

पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रोहित और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे दिन भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच 104 गेंद में 42 रन की साझेदारी हुई। 23 रन बनाने के बाद अश्विन आउट हुए। इसके बाद भारत को तीन झटके लगे। विराट कोहली (7), चेतेश्वर पुजारा (12) और सूर्यकुमार यादव (8) रन बनाकर आउट हो गए। जडेजा और रोहित ने भारतीय पारी को संभाला। रोहित ने नौवां शतक जड़ा तो वहीं जडेजा ने अपना 18वां अर्धशतक लगाया।

रिकॉर्ड 

डेब्यू टेस्ट में मर्फी ने झटके 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में डेब्यू कर रहे स्पिनर टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया, जिसमें कोहली, केएल राहुल, अश्विन, केएस भरत और पुजारा जैसे महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। 22 वर्षीय मर्फी भारत में खेलते हुए अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे विदेशी गेंदबाज बने हैं। उनके अलावा पैट कमिंस और नाथन लियोन को एक-एक विकेट मिला।

शतक

रोहित शर्मा ने नौवां शतक जड़ा

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 212 गेंद में 120 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। टेस्ट में यह रोहित का कप्तान के तौर पर पहला शतक है। इसके साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। वह न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के बाद घर में 250 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। कीवी बल्लेबाज ने 256 छक्के लगाए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज कोहली का टेस्ट में खराब फॉर्म जारी है। पहली पारी में वह 12 रन बनाकर आउट हुए। नवंबर, 2019 के बाद से टेस्ट में वह एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। आखिरी टेस्ट शतक के बाद वह 37 पारियां खेल चुके हैं। पिछली आठ घरेलू टेस्ट पारियों में कोहली के बल्ले से एक अर्धशतक भी नहीं निकला है। उन्होंने 27, 0, 0, 36, 45, 23, 13 और 12 के स्कोर बनाए हैं।

ऑलराउंडर

रविंद्र जडेजा बल्ले से भी चमके 

जडेजा ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 114 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें सात चौके शामिल थे। यह जडेजा के करियर का 18वां टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां अर्धशतक लगाया है। रोहित के साथ इस खिलाड़ी ने 61 रन और अक्षर पटेल के साथ 81 रन की साझेदारी निभाई। यह छठा मौका है, जब उन्होंने किसी टेस्ट में पांच विकेट लेने के साथ ही 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

अक्षर पटेल 

अक्षर पटेल ने लगाया दूसरा टेस्ट अर्धशतक

अक्षर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते उन्होंने 94 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें आठ चौके शामिल रहे। यह अक्षर के करियर का दूसरा टेस्ट अर्धशतक है। उन्होंने अपना पहला अर्धशतक दिसंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। उस पारी में उन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 177 रन पर ऑल-आउट हो गई थी। पहली पारी में अक्षर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।