भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे। टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम भी भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले वनडे में रोहित की जगह ईशान किशन सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। भारतीय टीम कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी के साथ भी नजर आ सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। केएल राहुल भी पहला वनडे खेलते नजर आ सकते हैं। संभावित एकादश: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम में नजर आएंगे कई बदलाव
वनडे सीरीज के लिए पैट कमिंस उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे। डेविड वार्नर भी वनडे टीम में वापसी करेंगे। मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी वनडे टीम में काफी दिन बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, एडम जैम्पा, कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, नाथन एलिस
वानखेड़े स्टेडियम के आंकड़े
वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने 19 वनडे खेले हैं जिसमें से 10 में उन्हें जीत मिली है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां 4 वनडे मैच में से 3 जीते और 1 मैच हारा है। सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर 11 मैच में सबसे ज्यादा 455 रन बनाए हैं। कोहली ने 5 मैच में 265 रन बनाए हैं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट वेंकटेश प्रसाद (15) ने लिए हैं। कुलदीप यादव यहां 2 मैच खेलकर 1 विकेट ले पाए हैं।
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ वनडे क्रिकेट में आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 143 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 64 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 29 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जडेजा (2,247) वनडे में 2,500 रनों का आंकड़ा छूने से 53 रन पीछे हैं। स्मिथ (4,917) वनडे क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। चहल (121) विकेटों के मामले में जसप्रीत बुमराह (121) को पीछे छोड़ सकते हैं। हेड (1,823) वनडे क्रिकेट में मैथ्यू वेड (1,867) को पीछे छोड़ सकते हैं। कोहली भी इस सीरीज में 13,000 रन बना सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल, एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविज वार्नर। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 17 मार्च (शुक्रवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।