Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से हुई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की है कई बेहतरीन साझेदारियां (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से हुई सबसे बड़ी साझेदारियों पर एक नजर

May 01, 2024
10:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते मंगलवार को टी-20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी विश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों की नजरें कई रिकॉर्ड्स पर होंगी। इस बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारियों पर नजर डालते हैं।

#1 

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (190 रन)

जनवरी 2024 में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 सुपर ओवर देखने को मिले थे और आखिरकार मेजबान टीम को जीत मिली थी। भारत ने उस मैच में 212/4 का स्कोर बनाया था। भारत से कप्तान रोहित शर्मा (121*) और रिंकू सिंह (69*) के बीच 190 रनों की अटूट साझेदारी हुई थी। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

#2 

दीपक हूडा और संजू सैमसन (176 रन)

2022 में आयरलैंड के खिलाफ दीपक हूडा और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन जोड़े थे। उस मुकाबले में हूडा ने शतक (107) लगाया था, जबकि सैमसन ने अर्धशतकीय पारी (77) खेली थी। इस बड़ी शतकीय शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 225/7 का स्कोर बनाया था और आयरलैंड की टीम को 4 रन से शिकस्त मिली थी।

#3

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल (165 रन)

पिछले साल यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की थी। लॉडरहिल में चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 197 रनों का पीछा करते हुए दोनों ने 165 रन जोड़े थे। गिल ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने 51 गेंदों में नाबाद 84 रन की पारी खेली थी। भारत ने महज 17 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल किया था।

#4

रोहित शर्मा और केएल राहुल (165 रन)

पिछले कुछ सालों में रोहित और केएल राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मैच जिताऊ साझेदारियां की हैं। इस जोड़ी ने 5 शतकीय साझेदारी की हैं। इनकी अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी 2017 में श्रीलंका के खिलाफ हुई थी। भारत ने इंदौर में 260/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें रोहित और राहुल ने शुरुआती विकेट के लिए 165 रन जोड़े। उस मैच में रोहित ने 35 गेंद में शतक जड़कर रिकॉर्ड बनाया था।