तीसरा टेस्ट: भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमटी, कुह्नमैन ने झटके 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की अपनी पहली पारी में महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। भारतीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
रोहित और गिल नहीं दिला सके अच्छी शुरुआत
लगातार खराब खेल रहे केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट में शुभमन गिल को शामिल किया गया, जो भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। गिल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और अच्छे रंग में भी नजर आ रहे थे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए। दूसरे छोर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 34 के स्कोर तक अपने दोनों विकेट खो दिए।
मध्यक्रम ने भी किया निराश
अनुभवी चेतेश्वर पुजारा अपना सिर्फ 1 रन बनाकर 37 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। खराब शुरुआत के बाद भारत के मध्यक्रम ने भी निराश किया। इस बीच विराट कोहली अपनी 22 रन की पारी को बड़ा नहीं कर सके। इनके अलावा रविंद्र जडेजा (4), श्रेयस अय्यर (0) और श्रीकर भरत (17) भी सस्ते में सिमट गए। भारत ने पहले सत्र में 84 रन बनाकर 7 विकेट खो दिए।
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों ने किया कमाल
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन ने कमाल की गेंदबाजी की और भारतीय टीम को समेटने में अहम योगदान दिया। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा के रूप में भारत के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। नाथन लियोन ने 3 विकेट अपने नाम किए। आज का मैच खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और कोई विकेट नहीं ले सके।
एक बार फिर लियोन का शिकार बने पुजारा
पुजारा सिर्फ 1 रन बनाकर अनुभवी नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। वह 12वीं बार इस कंगारू गेंदबाज का शिकार बने हैं। इसके साथ ही पुजारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह एक ही गेंदबाज के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि सुनील गावस्कर को इंग्लिश गेंदबाज डेरेक अंडरवुड ने 12 बार ही आउट किया है।