बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: मैथ्यू कुह्नमैन ने लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन ने कमाल की गेंदबाजी की है। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कुह्नमैन ने 5 विकेट लेकर भारत की पारी को मुश्किल में डालने में अहम योगदान दिया है। यह पहला ऐसा मौका है, जब उन्होंने किसी टेस्ट की पारी में कम से कम 5 विकेट ले लिए हैं। उनकी कमाल की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए।
दिल्ली टेस्ट में किया था अपना पदार्पण
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुह्नमैन ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। उस मैच में उन्होंने कुल 2 विकेट अपने नाम किए थे। पहली पारी में उन्होंने 72 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 38 रन देते हुए कोई विकेट नहीं ले सके थे।
कुह्नमैन के सामने बेबस नजर आए भारतीय बल्लेबाज
कुह्नमैन ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट करके भारत की सलामी जोड़ी को समेट दिया। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव के विकेट चटकाए। विशेष बात यह रही कि उन्होंने नई गेंद से ही विकेट लेने शुरू कर दिए थे। उन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 16 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके अब तक के टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
युवा रहा है कुह्नमैन का फर्स्ट क्लास करियर
26 वर्षीय कुह्नमैन ने 2019 में क्वींसलैंड की ओर से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक सिर्फ 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 26 पारियों में 42 विकेट ले लिए हैं। इस बीच वह 4 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। आज का प्रदर्शन (5/16) उनके अब तक के फर्स्ट क्लास करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
भारतीय पारी 109 रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 33.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम ओवरों में भारतीय पारी के ऑलआउट होने का नया रिकॉर्ड बन गया है। भारत से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। विशेष रूप से भारत की ओर से 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।