Page Loader
नाथन लियोन ने 12वीं बार किया पुजारा को आउट, भारतीय बल्लेबाज के नाम हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर हुए क्लीन बोल्ड (फोटो: ट्विटर/@ICC)

नाथन लियोन ने 12वीं बार किया पुजारा को आउट, भारतीय बल्लेबाज के नाम हुए शर्मनाक रिकॉर्ड

Mar 01, 2023
10:30 am

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को नाथन लियोन ने 12वीं बार टेस्ट में अपना शिकार किया है। इसके साथ ही पुजारा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पुजारा 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। पुजारा टेस्ट में एक ही गेंदबाज के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सुनील गावस्कर को इंग्लिश गेंदबाज डेरेक अंडरवुड ने भी 12 बार आउट किया है।

मुश्किलें

ऑफ-स्पिनर्स के खिलाफ लगातार मुश्किल में दिख रहे हैं पुजारा

लियोन के खिलाफ पुजारा अब तक 31 पारियों में 1,205 गेंदों में 12 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं। इसके अलावा लियोन ने उन्हें 45 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने दिए हैं। यह लगातार 5वां मौका है जब पुजारा स्पिनर का शिकार बने हैं। लियोन ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी 10 बार आउट किया है। बेन स्टोक्स, मोईन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड को वह 9-9 बार शिकार बना चुके हैं।