भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर 2-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 200 रन से हराकर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है।
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की जोरदार जीत
भारत से शुभमन गिल (85) और ईशान किशन (77) ने अर्धशतक लगाते हुए 143 रन की साझेदारी की। इसके बाद संजू सैमसन (51) और कप्तान हार्दिक पांड्या (70*) ने शानदार पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत कर दी। कैरेबियाई टीम ने 17 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद भी वेस्टइंडीज ने निरंतर विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
गिल
गिल ने लगाया अपना छठा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाजी गिल ने पारी के नौवें ओवर में 3 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर से उन्हें किशन का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की।
वह 92 गेंदों में 85 रन की पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।
किशन
किशन ने लगाया लगातार तीसरा अर्धशतक
ईशान किशन वेस्टइंडीज की सरजमीं पर वनडे प्रारूप में लगातार 3 अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में 52 और 55 रन के स्कोर किए।
इसके अलावा किशन 3 मैचों की वनडे सीरीज सीरीज में 3 अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बने हैं। वह अब क्रिस श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और श्रेयस अय्यर की सूची में शामिल हुए हैं।
सैमसन
सैमसन ने 39 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब भारतीय टीम ने 154 रन के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने क्रीज पर आते ही आक्रामक बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया और।
उन्होंने महज 39 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सैमसन 41 गेंदों में 2 चौकों और 4 बड़े छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।
हार्दिक
हार्दिक ने खेली कप्तानी पारी
हार्दिक ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और क्रीज पर टिक जाने के बाद आकर्षक शॉट लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
भारतीय कप्तान ने आखिरी ओवरों में अपनी रन गति में इजाफा किया और 52 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए।
हार्दिक ने अब तक भारत की ओर से 77 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.32 की औसत से 1,666 रन बना लिए हैं।
साझेदारी
ईशान और गिल ने वेस्टइंडीज में की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
ईशान और गिल ने मिलकर 143 रन जोड़े, जो अब वेस्टइंडीज में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
इस जोड़ी ने शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 2017 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के लिए 132 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी थी।
इस साल वनडे में भारत की ओपनिंग साझेदारियां 143, 33, 95, 60, 72, 212, 5, 3, 65, 18, 90 और 143 रही हैं।
मुकेश
मुकेश ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मुकेश कुमार ने अपने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर ब्रैंडन किंग (0) को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में काइल मेयर्स (4) को पवेलियन की राह दिखाई। कैरेबियाई टीम ने महज 7 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान शाई होप (5) को अपना शिकार बनाया।
मुकेश ने अपने 7 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
शार्दुल
शार्दुल ने झटके 4 विकेट
भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 6.3 ओवर में 37 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।
ठाकुर ने शिमरोन हेटमायर (4) को आउट करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की। इसके बाद उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (8), अलजारी जोसफ (26) और जेडन सील्स (1) के विकेट चटकाए।
यह शार्दुल के अब तक के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
सीरीज
भारत ने लगातार 13वीं वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया
वनडे क्रिकेट में भारत ने वेस्टइंडीज पर अपना दबदबा बरकरार रखा है। भारतीय टीम ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपनी लगातार 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है।
भारत उनसे आखिरी बार 2006 में वनडे सीरीज में हारा था, जब वेस्टइंडीज ने घरेलू मैदान पर 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी।
कुल मिलाकर भारत ने 50 ओवर के प्रारूप में 72वीं बार वेस्टइंडीज को हराया। बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 142 वनडे मैच खेले जा चुके हैं।