भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराया, घर पर जीती अपनी लगातार 18वीं सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 95 रन के छोटे से लक्ष्य को मेजबान टीम ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक (51) की मदद से हासिल किया। दिलचस्प रूप से भारत ने अपने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से जीती भारतीय टीम
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाए। मेहमान टीम से मोमिनुल हक ने नाबाद शतक (107*) लगाया। भारत से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर (34.4 ओवर) पर घोषित की। भारत से यशस्वी जायसवाल (72), केएल राहुल (68) और विराट कोहली (47) ने उम्दा पारियां खेलीं। दूसरी पारी में बांग्लादेशी टीम 146 पर ढेर हुई और भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
बारिश के खलल के बावजूद भारत ने जीता मुकाबला
बारिश के खलल के चलते पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल संभव हो पाया था। इसके बाद गीले मैदान के चलते दूसरे और तीसरे दिन कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी। आखिरी 2 दिन भारतीय टीम ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए मैच जीता।
मोमिनुल ने लगाया टेस्ट में अपना 13वां शतक
मोमिनुल ने अपने टेस्ट करियर का 13वां और भारत के खिलाफ पहला शतक लगाया। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। इस बीच उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी निभाई। वह 194 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे। मोमिनुल अब मुशफिकुर रहीम के बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाए।
सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने जायसवाल
जायसवाल ने पहली पारी में सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 51 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। किसी भी नंबर पर भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक ऋषभ पंत ने लगाया है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में पचासा जड़ा था।
जायसवाल ने दूसरी पारी में भी लगाया अर्धशतक
जायसवाल ने अपनी दूसरी पारी में 45 गेंदों पर 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। जायसवाल 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाले सहवाग के बाद दूसरे भारतीय बन गए।
रविंद्र जडेजा ने पूरे किए अपने 300 टेस्ट विकेट
बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान जडेजा ने अपने 300 टेस्ट विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के कुल 7वें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बने हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं। जडेजा 300 विकेट के साथ-साथ 3,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले भारत के लिए कपिल देव और अश्विन ऐसा कर चुके हैं।
बुमराह ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 50 विकेट
बुमराह ने मैच में कुल 6 विकेट (3/50 और 3/17) लिए। इस बीच उन्होंने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह इस साल सभी प्रारूपों को मिलाकर 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। बुमराह ने इस साल 15 मैचों की 22 पारियों में 12.67 की औसत के साथ 53 विकेट लिए हैं। बुमराह के बाद पूर्ण सदस्यीय देशों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 21 मैचों की 26 पारियों में 44 विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली
कोहली ने पहली पारी में 47 रन बनाए और इस बीच अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27,000 रन पूरे किए। कोहली ने 535 मैचों की 594 पारियों में 27,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। कोहली अब सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और रिकी पोंटिंग की विशेष सूची में शामिल हुए हैं। बता दें कि तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 34,357 रन बनाए हैं। उनके बाद संगाकारा (28,016) और पोंटिंग (27,483) हैं।
अश्विन ने WTC के इस चक्र में भी पूरे किए अपने 50 विकेट
अश्विन ने मैच में कुल 5 विकेट लिए। इसके साथ उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 चक्र में 50 विकेट पूरे हो गए। ऐसे में अब वह WTC के सभी 3 संस्करणों में कम से कम 50 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब अल हसन इस चक्र में अश्विन का 50वां शिकार बने हैं। अश्विन ने WTC 2023-25 में 10 मैचों में 21.18 की औसत के साथ 53 विकेट ले लिए हैं।
भारतीय टीम ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
पहली पारी में रोहित शर्मा ने अपनी शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाए। वह 11 गेंदों 23 रन बनाकर आउट हुए। रोहित अब टेस्ट की शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाने वाले विश्व के पहले सलामी बल्लेबाज बने हैं। भारतीय टीम ने इस साल अब तक 95 से अधिक छक्के लगाए हैं। भारत अब एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाला देश बना है। केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक (33 गेंद) लगाया।
भारतीय टीम ने घर पर जीती अपनी लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज
भारत ने अपने घर पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीती है। आखिरी बार 2012 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने कुल 8वीं टेस्ट सीरीज जीती है। दिलचस्प रूप से अब तक बांग्लादेश ने टेस्ट प्रारूप में भारत को कभी नहीं हराया है। अब तक दोनों देश 15 टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 13 भारत जीता है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।