Page Loader
जसप्रीत बुमराह इस साल 50 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
शानदार रही बुमराह की गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

जसप्रीत बुमराह इस साल 50 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े

Sep 30, 2024
02:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की। ग्रीन पार्क स्टेडियम में उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 3 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए। वह इस साल सभी प्रारूपों को मिलाकर 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

बुमराह ने 21 पारियों में पूरे किए अपने 50 विकेट 

बुमराह ने इस साल 15 मैचों की 21 पारियों में 13.10 की औसत के साथ 50 विकेट लिए हैं। बुमराह के बाद पूर्ण सदस्यीय देशों में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 21 मैचों की 26 पारियों में 44 विकेट लिए हैं। इस साल भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। इस चाइनामैन गेंदबाज ने 13 मैचों की 17 पारियों में 19.26 की औसत के साथ 34 विकेट लिए हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही बुमराह की गेंदबाजी

बुमराह ने 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 50 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी टीम के मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए। चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश से मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे।