भारत बनाम बांग्लादेश: यशस्वी जायसवाल सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 72 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान वह टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं। यह बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी बन गया है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही जायसवाल की पारी
मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की पारी को 233 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। जायसवाल ने पहले ओवर में 3 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 51 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (23) के साथ 55 रन और शुभमन गिल के साथ 72 रन की साझेदारी की।
जायसवाल ने सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा
जायसवाल ने वीरेंद्र सहवाग का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। किसी भी नंबर पर भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक ऋषभ पंत ने लगाया है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में पचासा जड़ा था। इसके बाद कपिल देव ने 30 गेंदों (बनाम पाकिस्तान, 1982)और शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों (बनाम इंग्लैंड, 2021) में अर्धशतक पूरा किया है।
शानदार चल रहा है जायसवाल का टेस्ट करियर
जायसवाल ने अपने युवा टेस्ट करियर में प्रभावित किया है। उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 11 टेस्ट की 19 पारियों में लगभग 65 की औसत से 1,166 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 214* रन का रहा है, जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।