LOADING...
ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया-A टीम का चयन, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान 
श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया-A टीम का चयन, श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान 

Sep 06, 2025
03:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर पुरुष चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ होने वाले दो बहु-दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-A की टीम का ऐलान किया है। पहले मैच के बाद टीम में बदलाव होगा, जिसके तहत केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे बहु-दिवसीय मुकाबले के लिए दल में शामिल किया जाएगा। श्रेयस अय्यर को इन मुकाबलों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। ध्रुव जुरेल टीम के उपकप्तान होंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

टीम

ऐसी है इंडिया-A की टीम 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया-A की टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर। 16 सितंबर से पहला मुकाबला शुरू होगा। दूसरा मैच 23 सितंबर से खेला जाएगा। दोनों मुकाबले लखनऊ में होंगे। इसके बाद 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपूर में 3 वनडे मुकाबले भी होंगे।

कप्तान

इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका 

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस ऑस्ट्रेलिया-A के खिलाफ खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। इन मैचों में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज, जिसमें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले होने हैं। उनमें वापसी के रास्ते खुल सकते हैं। इंडिया-A के दल में इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान एवं विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी और खलील अहमद के पास खुद को साबित करने का मौका है।

कप्तान

श्रेयस बन सकते हैं वनडे टीम के कप्तान 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI श्रेयस को वनडे टीम का अगला कप्तान बना सकती है। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है। BCCI के सूत्र के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान कौन होगा, इसको लेकर एशिया कप के बाद बैठक होगी। BCCI के अधिकारी रोहित और कोहली से बात करके भविष्य की रणनीति बनाएंगे। एशिया कप 2025 की टीम में श्रेयस का चयन नहीं किया गया था।

करियर

ऐसा रहा है श्रेयस का वनडे करियर

श्रेयस ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2017 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 70 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 65 पारियों में 48.22 की उम्दा औसत के साथ 2,845 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128* रन रहा है। अय्यर ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन (484) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।