
एशिया कप 2025: भारत-बांग्लादेश मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
क्या है खबर?
टी-20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुकाबले हमेशा रोमांच और कड़ी टक्कर से भरे रहते हैं। बल्लेबाज जहां ताबड़तोड़ रन बनाते हैं। वहीं, गेंदबाज धारदार गेंदबाजी से मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। इन मुकाबलों में कई गेंदबाजों ने शानदार स्पेल डालकर विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। आइए एशिया कप टी-20 प्रारूप के आगामी संस्करण से पहले दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
वाशिंगटन सुंदर (10 विकेट)
इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2018 में खेला था। इस खिलाड़ी ने 10 मुकाबलों की 10 पारियों में 18.40 की उम्दा औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.75 की रही है। सुंदर का बांग्लादेश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/22 का रहा है।
#2
युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह (9-9 विकेट)
दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 गेंदबाज युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ 9-9 विकेट अपने नाम किए हैं। चहल ने 6 पारियों में 17 की औसत और 6.37 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/18 का रहा है। अर्शदीप ने 5 पारियों में 13.11 की औसत और 6.61 की इकॉनमी से ये विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3/14 का रहा है।
#3
दीपक चाहर, अल अमीन हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान (8-8 विकेट)
तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 3 गेंदबाज हैं। दीपक चाहर, अल अमीन हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने एक दूसरे टीमों (भारत-बांग्लादेश) के खिलाफ 8-8 विकेट लिए हैं। चाहर ने 3 मुकाबलों की 3 पारियों में 7 की उम्दा औसत और 5.41 की इकॉनमी से ये विकेट लिए हैं। हुसैन की औसत 27.87 और इकॉनमी 8.31 की रही है। रहमान ने 13 मुकाबलों की 13 पारियों में 57.37 की खराब औसत और 9.43 की इकॉनमी से 8 विकेट लिए हैं।
#4
शाकिब अल हसन, रूबैल हुसैन, हार्दिक पांड्या और तंजीम हसन शाकिब (7-7 विकेट)
शाकिब अल हसन, रूबैल हुसैन, हार्दिक पांड्या और तंजीम हसन शाकिब संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। इन खिलाड़ियों ने एक दूसरे टीमों (भारत-बांग्लादेश) के खिलाफ 7-7 विकेट लिए हैं। शाकिब ने 8 पारियों में 30.28 की औसत से ये विकेट चटकाए हैं। हुसैन ने 19.28 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। हार्दिक की औसत 7 पारियों में 29.28 की रही है। तंजीद ने 3 पारियों में 21.14 की औसत से गेंदबाजी की है।