श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दो वनडे के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, शाकिब की हुई वापसी
क्या है खबर?
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 23 मई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके शुरुआती दो मैचों के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान किया गया है।
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। बता दें वह पिछले न्यूजीलैंड दौरे में चोट के कारण नहीं खेल सके थे।
आइए एक नजर डालते हैं बांग्लादेश की टीम पर।
जानकारी
शुरुआती दो वनडे के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम
टीम : तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, आफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन और शोरफुल इस्लाम। स्टैंडबाय: मोहम्मद नईम, तैजुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम और अमीनुल इस्लाम।
जानकारी
ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं शाकिब
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में शाकिब, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलते हुए नजर आए थे।
पिछला सीजन मिस करने के बाद वापसी करने वाले शाकिब को KKR ने केवल तीन मैचों में मौका दिया, जिनमें उन्होंने 38 रन बनाए और गेंदबाजी में दो विकेट लिए थे।
IPL के स्थगित होने के बाद शाकिब ने स्वदेश लौटकर अपना क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
नजमुल हुसैन शान्तो, अल अमीन हुसैन, हसन महमूद, रुबेल हुसैन और नसुम अहमद, को टीम से बाहर किया गया है। ये सब खिलाड़ी पिछले न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे। महमूद और रुबेल दोनों पीठ की चोटों से उबर रहे हैं।
वहीं मोहम्मद नईम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में चुने गए हैं। नईम ने न्यूजीलैंड में तीन टी-20 मैच खेले थे और क्रमशः 27, 38 और 19 के स्कोर किए थे।
जानकारी
एक ही मैदान में होंगे तीनों मैच
श्रीलंका और बांग्लादेश के वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 23, 25 और 28 मई को खेले जाएंगे। ये तीनो मैचों ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
टीम
ऐसी है श्रीलंका की टीम
दूसरी तरफ वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका ने कुशल परेरा को नया कप्तान बनाया गया है। पिछले पांच सालों में वह श्रीलंका के नौवें वनडे कप्तान बनने वाले हैं।
टीम: कुशल परेरा (कप्तान), कुशल मेंडिस, दनुस्का गुनाथिलका, धनंजया डिसिल्वा, पथुम निसंका, दशुन शनाका, अशेन बंदारा, वनिंदु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजया, निरोशन डिकवेला, दुश्मांता चमीरा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लक्षण संदकन, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो और शिरन फर्नांडो।