विराट कोहली को भारत की टी-20 टीम में नहीं देना चाहूंगा जगह- अजय जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की टी-20 टीम में जगह को लेकर लगातार बातचीत हो रही है। बीती रात इंग्लैंड के खिलाफ कोहली तीन गेंदों में केवल एक रन बनाने के बाद आउट हो गए थे। अब पूर्व भारतीय क्रिकेट अजय जडेजा ने भी कोहली को टीम से बाहर करने की बात कही है। जडेजा का कहना है कि यदि उन्हें टी-20 की टीम चुननी हो तो वह कोहली को नहीं चुनेंगे।
मुझे चुननी हो टीम तो विराट को नहीं दूंगा जगह- जडेजा
सोनी स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बातचीत करते हुए जडेजा ने कहा कि कोहली ने बीते समय में जो किया है उसी के कारण उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "निर्भर करता है कि आप किसे खिलाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यदि आपके पास विकल्प है तो यह काफी कठिन है। यदि मुझे टी-20 टीम चुननी होती तो विराट संभवतः उस टीम का हिस्सा नहीं होते।"
क्यों खतरे में है कोहली की जगह?
हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज के साथ ही भारतीय टीम ने अपने खेलने के अंदाज में परिवर्तन किया है। भारतीय टीम ने पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक लगातार आक्रमण करने की रणनीति अपनाई है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज के दोनों मैचों में भी यही रणनीति सामने आई है। यही मुख्य कारण है कि कोहली की टीम में जगह और खतरे में आ गई है।
इस साल कोहली ने खेले हैं केवल तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
हाल ही में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को लगभग हर सीरीज के बाद आराम दिया जा रहा है। कोहली को वेस्टइंडीज दौरे की वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया है। बता दें इस साल कोहली ने सिर्फ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें 23.33 की औसत से 70 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ दीपक हूडा और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने अब तक मिले मौकों को भुनाया है और अपना दावा मजबूत किया है।
कपिल देव ने भी कही थी कोहली को बाहर करने की बात
भारत को पहली बार विश्व कप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी कोहली को टी-20 टीम से बाहर करने की बात कही थी। कपिल का मानना है कि अब कोहली को टीम से बाहर करने के बारे में सोचने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा था, "अगर दुनिया के नंबर दो गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो विश्व के नबंर एक बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है।"