Page Loader
अश्विन टेस्ट से बाहर हो सकते है तो कोहली टी-20 टीम से क्यों नहीं- कपिल देव
बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मौका देना चाहते हैं कपिल देव

अश्विन टेस्ट से बाहर हो सकते है तो कोहली टी-20 टीम से क्यों नहीं- कपिल देव

Jul 09, 2022
12:02 pm

क्या है खबर?

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते अब उनकी आलोचना भी शुरू हो गई है। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसे मैच विनर खिलाड़ी को टेस्ट मैच में बेंच पर बैठाया जा सकता है तो कोहली को उनकी खराब फॉर्म के चलते टी-20 टीम से बाहर क्यों नहीं किया जा सकता। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

बयान

कोहली भी बाहर हो सकते हैं- कपिल

साल 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, "हां अब ऐसी स्थिति बन गई है कि आपको कोहली को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "अगर दुनिया के नंबर दो गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो विश्व के नबंर एक बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है।"

बयान

बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मिले मौका- कपिल

कपिल का मानना है कि जो युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "विराट उस स्तर पर बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं जो हमने उन्हें वर्षों में करते हुए देखा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर नाम कमाया है लेकिन अगर वह अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बेहतर खेलने वाले युवाओं को टीम से बाहर नहीं रख सकते।"

बयान

कोहली को लगातार आराम दिए जाने पर क्या बोले कपिल?

कपिल ने कहा कि वेस्टइंडीज दौरे की टी-20 टीम में उन्हें आराम दिया जाता है, तो ऐसा माना जा सकता है कि उन्हें बाहर किया गया है। उन्होंने कहा, "आप चाहे तो इसे आराम मान सकते हैं या फिर टीम से बाहर होना कह सकते हैं। इस पर हर किसी की अपनी राय हो सकती है। अगर चयनकर्ता उन्हें नहीं चुनेंगे, तो इसका कारण यह हो सकता है कि बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।"

जानकारी

इस साल फिलहाल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल सके हैं कोहली

हाल ही में ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को लगभग हर सीरीज के बाद आराम दिया जा रहा है। कोहली को वेस्टइंडीज दौरे की वनडे सीरीज से भी आराम दिया गया है। बता दें इस साल कोहली ने सिर्फ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें 34.5 की औसत से 69 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ दीपक हूडा और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों ने अब तक मिले मौकों को भुनाया है और अपना दावा मजबूत किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कोहली इस समय टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा (3,337) और मार्टिन गुप्टिल (3,299) के बाद तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 51.50 की औसत के साथ 3,296 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए हैं।