टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम
भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड को 3-1 से सीरीज में हरा दिया है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने अपने आखिरी टेस्ट को पारी और 25 रनों से जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरी टीम के रूप में प्रवेश किया। वहीं भारत ने ICC की टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। एक नजर पूरी खबर पर।
भारत ने हासिल की शीर्ष रैंकिग
इंग्लैंड को अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में हराने के बाद भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर लौट आई है। भारत के अब 122 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं और दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के 118 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया (113) इस सूची में तीसरे पायदान पर है जबकि भारत से शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड (105) चौथे पायदान पर है। पाकिस्तान (90), दक्षिण अफ्रीका (89), श्रीलंका (83) और वेस्टइंडीज (80) अन्य टीमें हैं।
भारत ने ऐसे जीता आखिरी टेस्ट
पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ऋषभ पंत (101) और वाशिंगटन सुंदर (96*) की शानदार पारियों की बदौलत 365 रन बनाए और 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही और सिर्फ 135 पर ही सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल और अश्विन ने पांच-पांच विकेट लिए।
WTC के फाइनल में 72.2 प्रतिशत अंको के साथ पंहुचा भारत
चौथे टेस्ट से पहले, भारत को WTC के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक जीत या ड्रॉ की आवश्यकता थी। इस जीत के साथ भारत ने WTC की अंक तालिका में भी पहला स्थान हासिल किया। WTC में भारत ने छह सीरीज खेले हैं। उन्होंने 520 अंक हासिल किए और 72.2 प्रतिशत अंको के साथ फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 420 अंक हासिल किए और 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल का टिकट हासिल किया था।
लॉर्ड्स में खेला जाएगा टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों दिग्गज देशों के बीच फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इस साल 18-22 जून तक खेला जाना है।