चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर 3-1 से जीती सीरीज, बने ये रिकॉर्ड
अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराकर सीरीज में 3-1 से कब्जा जमाया है। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 135 रनों पर ही सिमट गई। यह भारत ने अपने घर पर लगातार 13वीं सीरीज जीती है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। आइए मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा यह मुकाबला
पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 205 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने ऋषभ पंत (101) और वाशिंगटन सुंदर (96*) की शानदार पारियों की बदौलत 365 रन बनाए और 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रही और सिर्फ 135 पर ही सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल और अश्विन ने पांच-पांच विकेट लिए।
इन भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में जुड़े सुंदर
सुंदर ने अपनी पहली पारी में 96* रन बनाए। यह सिर्फ चौथा मौका है, जब कोई भारतीय बल्लेबाज 90 से अधिक रन बनाकर नाबाद रहते हुए शतक नहीं बना सके और उसका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज मौजूद नहीं हो। सुंदर से पहले गुडप्पा विश्वनाथ (97*) , दिलीप वेंगसरकर (98*) और रविचंद्रन अश्विन (91*) दुर्भाग्यशाली बल्लेबाज रहे हैं। मौजूदा सीरीज में सुंदर ने अब तक चार पारियों में 85*, 0, 0 और 96* के स्कोर किए।
इस सीरीज में चार पारियों में से तीन बार 0 पर आउट हुए बेयरस्टो
पहली पारी में 28 रन पर बनाने वाले बेयरस्टो ने दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए। वह भारत के खिलाफ अपनी पिछली दस पारियों में केवल 67 रन ही बना सके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इन पारियों में एक भी 30+ स्कोर दर्ज नहीं किया है और छह बार शून्य पर आउट हुए हैं। उनके भारत के खिलाफ अंतिम दस स्कोर 15, 0, 6, 0, 0, 18, 0, 0, 28 और 0 रहे हैं।
साझेदारी में बनाया भारत ने ये रिकॉर्ड
भारत के ऊपरी क्रम ने निराश किया और 146 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए। भारत की ओर से पंत और सुंदर के बीच सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद सुंदर और अक्षर पटेल के बीच आठवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। यह सिर्फ तीसरी बार है, जब एक पारी में सातवें और आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो।
ऐसा करने वाले सिर्फ सातवें भारतीय बने सुंदर
आज की 96* रनों की पारी के साथ ही सुंदर नाइंटीज में नाबाद लौटने वाले सिर्फ सातवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले अजीत वाडेकर (91*) , गुडप्पा विश्वनाथ (97*), दिलीप वेंगसरकर (98*), सौरव गांगुली (98*), राहुल द्रविड़ (91*) और अश्विन (91*) रहे हैं
एंडरसन ने लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट लिए और इस बीच बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 विकेट लेने सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले वसीम अकरम और ग्लेन मैक्ग्रा ऐसा कर चुके हैं। भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे उनके 900वें शिकार बने। रहाणे को एंडरसन ने स्लिप में बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करवाया।
पंत ने लगाया शतक, बनाए ये रिकार्ड्स
पंत का टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा शतक है और वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिद्धिमान साहा (3) की बराबरी कर ली है। साहा ने 38 टेस्ट में तीन शतक लगाए हैं। भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में छह शतक लगाए हैं।
अक्षर पटेल ने झटके पांच विकेट, बनाये ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड की दूसरी पारी में अक्षर ने पांच विकेट झटके। यह उनकी सिर्फ छठवीं पारी में चौथा फाइव विकेट हॉल है। वह शुरुआती तीन टेस्ट के बाद सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रेस में हिरवानी और शिवरामकृष्णन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने तीन-तीन बार ये कारनामा किया था। अक्षर ने डेब्यू सीरीज में 27 विकेट लिए हैं और डेब्यू सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है।
कोहली ने कप्तानी में हासिल किया ये मुकाम
कोहली की कप्तानी में भारत की यह अपने घर पर 23वीं जीत है। वह अपने घर पर तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ ग्रीम स्मिथ (30) और रिकी पोंटिंग (29) हैं।
कोहली ने बनाए अनचाहे रिकार्ड्स
विराट कोहली पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। वह सयुंक्त रूप से, बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने धोनी (8 बार) के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली इस सीरीज में अब तक दो बार 0 पर आउट हुए हैं। यह सिर्फ दूसरा मौका है जब कोहली एक सीरीज में दो बार 0 पर आउट हुए हों।
अश्विन ने 30वां फाइव विकेट हॉल लिया
अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। यह उनका 78वें टेस्ट में 30वां फाइव विकेट हॉल है। उन्होंने छठवीं बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने इस सीरीज में सर्वाधिक 32 विकेट लिए।