टी-20 विश्व कप, दूसरा सेमीफाइनल: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए गुरुवार को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत (2007) और इंग्लैंड (2010) ने अब तक एक-एक बार खिताब जीता है। इसके अलावा भारत (2014) और इंग्लैंड (2016) खिताबी मुकाबले में एक-एक बार जीत का स्वाद चखने से वंचित भी रह चुके हैं। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम कुर्रन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद।
भारत ने पिछले पांच मैचों में इंग्लैंड को चार बार हराया
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 22 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 10 बार बाजी मारी है। दोनों के बीच पिछले पांच मैचों में से भारत ने चार मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड केवल एक मैच जीत पाया है। भारत और इंग्लैंड ने आखिरी बार 2012 में टी-20 विश्व कप में एक मैच खेला था, तब इंग्लैंड 80 रनों पर ही ढेर हो गया था।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें
कोहली ने पिछले नौ मैचों में 74.40 की औसत से 372 रन बनाए हैं। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले 10 मैचों में 192.99 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले सात मैचों में 15 विकेट लिए हैं। 152.84 की स्ट्राइक रेट से विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछले सात मैचों में 269 रन बनाए हैं। वुड इस समय शानदार फॉर्म में हैं, पिछले सात मैचों में उन्होंने 15 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन (3,958) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे इस फॉर्मेट में 4,000 रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं। 42 रन बनाते ही वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित टी-20 विश्व कप में अब तक 936 रन बना चुके हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 1,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। महेला जयवर्धने (1,016) और कोहली (1,091) ये कारनामा कर चुके हैं।