LOADING...
ICC रैंकिंग: अभिषेक शर्मा टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने
अभिषेक शर्मा टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC रैंकिंग: अभिषेक शर्मा टी-20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने

Jul 30, 2025
02:22 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के अभिषेक शर्मा शीर्ष पायदान वाले बल्लेबाज बने गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया है। हेड 814 अंक के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं। अभिषेक के 829 अंक हैं। यशस्वी जायसवाल को 2 पायदान का घाटा हुआ है और वह शीर्ष-10 बल्लेबाजों से बाहर हो गए हैं। जोश इंग्लिश छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

भाारतीय

पहले स्थान पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज

अभिषेक भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उनसे पहले ये कारनामा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव कर चुके हैं। अभिषेक ने भारत के लिए अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 33.43 की औसत से 535 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन है।

टी-20

टी-20 क्रिकेट में ऐसे हैं अभिषेक के आंकड़े 

टी-20 क्रिकेट में अभिषेक ने अब तक 146 मुकाबले खेले हैं और इसकी 142 पारियों में 31.51 की औसत से 4,034 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 166.28 की रही है। अभिषेक के बल्ले से 7 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 141 रन रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस खिलाड़ी ने 77 मैच की 74 पारियों में 27.10 की औसत और 163.01 की स्ट्राइक रेट से 1,816 रन बनाए हैं।

फायदा

इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा 

टिम डेविड टी-20 रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंचे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ कैमरून ग्रीन ने 5 मैचों में 205 रन बनाए थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था। अब वह 64 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 24वीं स्थान पर पहुंच गए हैं। नाथन एलिस 7 स्थान चढ़कर 8वें और सीन एबट 21 पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर पहुंचे हैं। मैट हेनरी भी 10 स्थान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर हैं।