रोहित शर्मा ICC की वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंचे
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका फायदा उन्हें ताजा रैंकिंग में हुआ है। 765 रेटिंग अंको के साथ रोहित ने अपने सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल को पीछे छोड़ा है। गिल अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खूब चला था रोहित का बल्ला
रोहित श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 3 मैचों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए थे। उस सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 58, 64 और 35 रन रहे थे। उनके अलावा ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया था और सीरीज में भारत को 0-2 से हार मिली थी।
ये हैं शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज
रोहित से ऊपर सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। वह 824 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर मजबूती से बने हुए हैं। गिल अब 763 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली इस सूची में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उनके 746 रेटिंग अंक हैं। बता दें कि कोहली और गिल ने पिछली सीरीज में निराश किया था। इन 3 खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज शीर्ष-10 में शामिल नहीं हैं।
श्रीलंका के इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
श्रीलंका ने 1997 के बाद पहली बार भारत को वनडे सीरीज में हराने में सफलता हासिल की थी। श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुसल मेंडिस (5 पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) और अविष्का फर्नांडो (20 पायदान ऊपर 68वें स्थान पर) को फायदा पहुंचा है। इनके अलावा नीदरलैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉड (10 पायदान ऊपर 54वें स्थान पर) और अमेरिका के मोनंक पटेल (11 पायदान ऊपर 56वें स्थान पर) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।
टेस्ट रैंकिंग में इन बल्लेबाजों ने बनाई बढ़त
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 और 15* रन की पारी खेली थी। वह 16वें स्थान पर पहुंच गए। टोनी डी जोरजी ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। वह 29 पायदान के सुधार के साथ 85वें स्थान पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज से जेसन होल्डर (67वें स्थान पर) और एलिक अथानाजे (76वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।