ICC रैंकिंग: बाबर आजम बने वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल को पीछे छोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाबर आजम शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इसके परिणामस्वरूप भारतीय क्रिकेट टीम के शुभमन गिल अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के 824 रेटिंग अंक हो गए हैं और गिल के 810 रेटिंग अंक हैं। टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के आदिल राशिद ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
भारतीय बल्लेबाजों का रैंकिंग में दबदबा बरकरार
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा अब भी बरकरार है। ताजा रैंकिंग में शीर्ष-5 स्थानों में से 3 पर भारतीयों का कब्जा है। गिल के बाद विराट कोहली 775 रेटिंग अंको के बाद तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इनके बाद भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा है, जिनके 754 रेटिंग अंक हैं। गिल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, जिसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा है।
आदिल राशिद बने शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज
इंग्लिश लेग स्पिनर आदिल के 715 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ है। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जिनके 692 रेटिंग अंक हैं। इस सूची में भारत के युवा रवि बिश्नोई तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जिनके 685 रेटिंग अंक हैं। टी-20 प्रारूप में शीर्ष-10 गेंदबाजों में बिश्नोई इकलौती भारतीय हैं।
आदिल राशिद ने हासिल की ये उपलब्धि
आदिल इंग्लैंड की ओर से टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं। इंग्लिश खिलाड़ियों में उनसे पहले सिर्फ ग्रीम स्वान ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। आदिल ने वेस्टइंडीज दौरे पर अब तक हुए 4 टी-20 मैचों में 14.71 की औसत के साथ 7 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6.44 की रही है। वह इस द्विपक्षीय सीरीज में फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टी-20 रैंकिंग में इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा
बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन (12वें), रोवमैन पॉवेल (23वें) और काइल मेयर्स (33वें) को फायदा पहुंचा है। इस सूची में सूर्यकुमार यादव मजबूती के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। उनके 887 रेटिंग अंक हैं। उनके साथी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 674 रेटिंग अंको के साथ 7वें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे (787) और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम तीसरे (755) स्थान पर हैं।